उल्लेखनीय है कि होली त्यौहार में दर्जनभर घरों में हुई चोरी की घटनाओं ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया था। एसपी प्रशांत ठाकुर ने कोतवाली और साइबर सेल की टीम बनाकर जांच का निर्देश दिया था। अंतत: पुलिस ने चोरी के चार मामलों को सप्ताहभर के भीतर सुलझा लिया। पुलिस ने बताया कि यह चोरी अंतर्राज्यीय चोरों ने की थी। आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त वाहन समेत कुल 12 लाख 60 हजार रुपए बरामद किया गया है। बताया गया है कि ये चोर पॉपकार्न बेचने के बहाने सूने मकानों का रेकी करते थे। इसके पहले भी उन्होंने जबलपुर (म.प्र.) में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक चोरी की पतासाजी के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज का बारीकी से निरीक्षण किया गया। फुटेज से प्राप्त हुलिया के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए साइबर टीम द्वारा आसपास के सरहदी जिले के सीसी टीवी फुटेज का बारीकी से निरीक्षण किया।
हुलिया के आधार पर पुलिस ने दो संदेही रफ्त अली उर्फ पप्पू (28) पिता अशरफ अली तथा तहजीब खान (23) पिता अब्दुल गनी निवासी वार्ड क्रमांक-23 ककराला बदायंू (उत्तर प्रदेश) को घेराबंदी कर पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि होली के समय उत्तर प्रदेश से धमतरी आकर बाइक से शहर की कालोनियों में घूम-घूमकर रेकी की, इसके बाद रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। इसके बाद नगदी राशि को दोनों ने खर्च करना, जुएं में हारना तथा अपने परिवार के खाते में डालना स्वीकार किया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक तथा 5 नग लोहे का औजार बरामद किया गया है। न्यायालय में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
यहां की थी चोरी
पुलिस ने बताया कि चोरों ने प्रार्थी मनीष नानकानी अर्जुन रेसीडेंसी से घर के आलमारी के लॉकर से 15 हजार नगदी समेत जेवरात कुल 75 हजार रुपए की चोरी की थी, लेकिन चोरों से 60 हजार रुपए मूल्य का सामान बरामद हुआ। इसी तरह विवेकानंद कालोनी से श्रवण कुमार देवांगन के घर से नगदी 30 हजार समेत जेवरात कुल 1 लाख 35 हजार 2 सौ रुपए की चोरी की थी, लेकिन चोरों से 1 लाख 4 हजार 890 रुपए का सामान बरामद हुआ।
चोरी से ज्यादा का माल बरामद
पुलिस के मुताबिक कृष्ण वृंदावन कालोनी से मोती चावला के घर नगदी 6 लाख 35 हजार समेत सोने-चांदी के जेवरात कुल 9 लाख 35 हजार रुपए की चोरी की रिपोर्ट लिखाई गई थी, लेकिन चोरों के पास से 10 लाख 38 हजार 6 सौ रुपए का सामान बरामद किया गया था। इसी तरह डा. टीकम ध्रुव के घर से 48 हजार रुपए के जेवरात चोरी हुए थे। चोरों के पास से 55 हजार रुपए का सामान बरामद किया गया।