script

15 करोड़ खर्च करने के बाद भी पसरा अंधेरा, नहीं हो रही एलइडी लाइट की मानिटरिंग

locationधमतरीPublished: Oct 25, 2018 01:58:52 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

दूसरे साल में ही शहर की अधिकांश लाइटें खराब हो गई। इससे दर्जनभर वार्डो में आज अंधेरा पसरा हुआ है।

dark roads

15 करोड़ खर्च करने के बाद भी पसरा अंधेरा, नहीं हो रही एलइडी लाइट की मानिटरिंग

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बिजली बचाने के नाम पर शहर में करीब 15 करोड़ रुपए खर्च कर 5 हजार से ज्यादा विद्युत पोल में एलइडी लाइट तो जरूर लगा दी गई है, लेकिन इसका सही मेंटनेंस नहीं हो रहा। दूसरे साल में ही शहर की अधिकांश लाइटें खराब हो गई। इससे दर्जनभर वार्डो में आज अंधेरा पसरा हुआ है।

मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना के तहत दो साल पहले धमतरी नगर निगम में करोड़ों रुपए खर्च करके दुधिया रौशनी की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य हर महीने आने वाली भारी भरकम बिजली बिल में कटौती कर शहर में पर्याप्त दुधिया प्रकाश करना था। निगम सूत्रों के मुताबिक शहर के सभी विद्युत पोल से हैलोजन लाइट के बदले उसमें एलईडी लाइट लगाया गया। इस तरह 5 हजार 302 विद्युत पोल में 18, 35 व 110 वॉट की एलइडी लगाया गया है। अनुबंधित चेन्नई की कंपनी को 5 साल तक इसका मेंटेनेंस भी करना हैं, लेकिन कंपनी की उदासीनता के चलते इस योजना पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। उल्लेखनीय है कि शुरूआत के कुछ महीने तक कंपनी ने मेंटनेंस पर बराबर ध्यान दिया। बाकायदा इसके लिए शहर में 29 पैनल भी बनाया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो