scriptअस्पताल में इलाज कराने के बाद घर लौट रहे थे पिता-पुत्र, रास्ते में हो गया ये दर्दनाक हादसा कि देखने वालों की रूह कांप गई | son death and father injured in Road accident Dhamtari Chhattisgarh | Patrika News
धमतरी

अस्पताल में इलाज कराने के बाद घर लौट रहे थे पिता-पुत्र, रास्ते में हो गया ये दर्दनाक हादसा कि देखने वालों की रूह कांप गई

इलाज कराने आए पिता-पुत्र को एक तेज रफ्तार बेलोरो ने ठोकर मार दिया। दुर्घटना में पुत्र की मौत (Road Accident) हो गई, जबकि पिता को गंभीर चोटें आई है।

धमतरीAug 24, 2019 / 01:26 pm

Bhawna Chaudhary

अस्पताल में इलाज कराने के बाद घर लौट रहे थे पिता-पुत्र, रास्ते में हो गया ये दर्दनाक हादसा कि देखने वालों की रूह कांप गई

अस्पताल में इलाज कराने के बाद घर लौट रहे थे पिता-पुत्र, रास्ते में हो गया ये दर्दनाक हादसा कि देखने वालों की रूह कांप गई

धमतरी. इलाज कराने आए पिता-पुत्र को एक तेज रफ्तार बेलोरो ने ठोकर मार दिया। दुर्घटना में पुत्र की मौत (Road Accident) हो गई, जबकि पिता को गंभीर चोटें आई है। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह सडक़ दुर्घटना धमतरी शहर के नगरी रोड में हुई। अस्पताल पुलिस ने बताया कि गुरूवार को नरहरपुर निवासी दिनेश्वर जुर्री (42) अपने पिता दयालूराम जुर्री (65) का इलाज कराने के लिए धमतरी आया था। बस स्टैंड के पीछे एक अस्पताल में इलाज कराने के बाद यहां नाते-रिश्तेदारों से मेल-मुलाकात की। इसके बाद अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे सियादेही के आगे पहुंचे थे कि तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बेलोरो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

दुर्घटना में पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें 108 संजीवनी एक्सप्रेस से धमतरी जिला अस्पताल ला रहे थे, कि तभी रास्ते में पुत्र दिनेश्वर जुर्री की मौत हो गई। उसके पिता दयालूराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

उल्लेखनयी है कि सडक़ में बेलगाम दौड़ रही भारी वाहनों की चपेट में आने से पिछले 22 दिनों में सडक़ हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। पखवाड़ेभर पहले टिकरापारा में हाइवे में एक ट्रक ने सोरिद डिपोपारा निवासी आटो मैकेनिक रामलीला धीवर (35) पिता सुखीराम को अपनी चपेट में ले लिया। इसके पूर्व इसी जगह पर ग्राम भटगांव निवासी सेवानिवृतत डाक्टर राजेन्द्र मोहन मेहता (70) को एक कार ने चपेट में ले लिया।

Home / Dhamtari / अस्पताल में इलाज कराने के बाद घर लौट रहे थे पिता-पुत्र, रास्ते में हो गया ये दर्दनाक हादसा कि देखने वालों की रूह कांप गई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो