scriptविदेशों में पढ़ाई करने का सपना देख रहे स्टूडेंट्स के लिए आई ऐसी खबर, सरकार ने किया निराश | Study in abroad: Students are not getting loan for studying in abroad | Patrika News

विदेशों में पढ़ाई करने का सपना देख रहे स्टूडेंट्स के लिए आई ऐसी खबर, सरकार ने किया निराश

locationधमतरीPublished: Aug 22, 2019 05:03:32 pm

Study in abroad: विदेश मेंं शिक्षा प्राप्त करने लोन के लिए जिन-जिन छात्रों ने आवेदन किया (Education Loan) था सभी को निरस्त कर दिया गया है।

विदेशों में पढ़ाई करने का सपना देख रहे स्टूडेंट्स के लिए आई ऐसी खबर, सरकार ने किया निराश

विदेशों में पढ़ाई करने का सपना देख रहे स्टूडेंट्स के लिए आई ऐसी खबर, सरकार ने किया निराश

धमतरी. आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स अगर विदेशों में पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपको निराश कर सकती (Study in abroad) है। सरकार ने मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण अनुदान योजना लागू की (Education loan) है। लेकिन इस योजना का लाभ अब प्रदेश के स्टूडेंट्स (Chhattisgarh Students) को नहीं मिल रहा है। सूत्रों की माने तो विदेश मेंं शिक्षा प्राप्त (Chhattisgarh Education department) करने लोन के लिए जिन-जिन छात्रों ने आवेदन किया था सभी को निरस्त कर दिया गया है। इससे सभी में निराशा है।


उल्लेखनीय है कि जिले की कुल आबादी 8 लाख हैं, जिसमें से 30 फीसदी युवा वर्ग ऐसे हैं, जो आर्थिक तंगी के चलते 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त करने के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। ऐसे युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश शासन की ओर मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण अनुदान योजना के तहत सस्ते दर पर एजुकेशन लोन दिलाया जा रहा है, ताकि युवा इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, एमबीबी समेत अनय उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़े हो सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो