तेज रफ़्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर , दर्दनाक मौत
सोमवार को धमतरी से रायपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।

धमतरी. सोमवार को धमतरी से रायपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। गजेन्द्र कुमार कुछ काम से कुरूद आया था, यहां से लौटते समय यह हादसा हो गया। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि बस चालक को हल्की चोटें आई है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।
READ MORE : पुलिस की लापरवाही से भाग निकला धोखाधड़ी का आरोपी , युवा जनता कांग्रेस ने किया घेराव
सोमवार को यह सडक़ दुर्घटना ग्राम भाठागांव में हुई। पुलिस ने बताया कि दोपहर 3.30 बजे ग्राम भैंसबोड़ निवासी गजेन्द्र सेन (18) अपने साथी पारसमणी साहू (20) अंवरी के साथ मोटर साइकिल में अपने गांव जा रहा था। तभी कुरूद के आगे भाठागांव में तेज रफ़्तार से आ रही महेन्द्रा बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।बस चालक रफ़्तार के कारण बस को नियंत्रित नहीं कर पाया।
गजेंद्र सेन को गंभीर रूप से चोटें लगी थी। जिसके कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि घायल पारसमणी साहू को एम्बुलेंस की मदद से कुरूद अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जहां उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। बस में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं।
लापरवाही से चला रहा था वाहन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक काफी तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था।उसने सामने से हटने के लिए हॉर्न भी नहीं दिया।
गिरफ्तार हुआ बस चालक
पुलिस ने घटना स्थल से बस को जब्त कर लिया है। साथ ही बस चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Dhamtari News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज