scriptकॉलेज की परीक्षाओं में होने लगी नकल, अब तक तीन प्रकरण आए सामने | Three case come of Cheating in College in Dhamtari | Patrika News

कॉलेज की परीक्षाओं में होने लगी नकल, अब तक तीन प्रकरण आए सामने

locationधमतरीPublished: Mar 15, 2019 04:10:53 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

बीसीएस शासकीय पीजी कालेज मेंं 6 मार्च से विभिन्न संकायों की परीक्षा शुरू हो गई है। इस साल अब तक नकल के तीन प्रकरण सामने आए है।

college exam

कॉलेज की परीक्षाओं में होने लगी नकल, अब तक तीन प्रकरण आए सामने

धमतरी. बीसीएस शासकीय पीजी कालेज मेंं 6 मार्च से विभिन्न संकायों की परीक्षा शुरू हो गई है। इस साल अब तक नकल के तीन प्रकरण सामने आए है। कालेज प्रबंधन ने आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि पीजी कालेज में करीब 35 कक्षाओं में परीक्षा तीन पालियों में शुरू हो गई है। गुरूवार को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक प्रथम पॉली में बीसीए की परीक्षा हुई, जिसमें 23 में से 22 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 1 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। इसी तरह द्वितीय पॉली में बीकॉम की परीक्षा हुई, जिसमें 462 में से 450 उपस्थित रहे। जबकि 12 अनुपस्थित पाए गए। इसी तरह तृतीय पॉली मेंं बीए-3 का समाजशास्त्र विषय का पर्चा हुआ, जिसमें 567 परीक्षार्थियों में से 538 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 29 अनुपस्थित रहे। बीकॉम के छात्र महेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र साहू ने बताया कि पर्चा काफी सरल आया था, जिसे हल करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। बीएससी की छात्रा पूनम सिन्हा का कहना था कि सभी प्रश्न कोर्स से ही पूछा गया था। पहले से तैयारी होने से उन्हें पर्चा हल करने मेंं ज्यादा समय नहीं लगा।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो