scriptउफनती सिंदूर नदी पार कर रहा पेंट से भरा ट्रक बहा, चालक व कंडक्टर सुरक्षित | truck full of asian paints drain in sindoor river, driver conductor sa | Patrika News

उफनती सिंदूर नदी पार कर रहा पेंट से भरा ट्रक बहा, चालक व कंडक्टर सुरक्षित

locationधमतरीPublished: Aug 09, 2022 07:34:27 pm

Submitted by:

CG Desk

ग्राम गट्टासिल्ली में हुआ हादसा, चालक व कंडक्टर सुरक्षित। सभी नदी और नाले का जलस्तर बढ़ गया है। कुछ गांव टापू बन गए हैं।

उफनती सिंदूर नदी पार कर रहा पेंट से भरा ट्रक बहा, चालक व कंडक्टर सुरक्षित

उफनती सिंदूर नदी पार कर रहा पेंट से भरा ट्रक बहा, चालक व कंडक्टर सुरक्षित

धमतरी। जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। सभी नदी और नाले का जलस्तर बढ़ गया है। कुछ गांव टापू बन गए हैं। उनका संपर्क कट गया है। मंगलवार को भारी बारिश के चलते नगरी वनांचल के ग्राम गट्टासिल्ली की सिंदुर नदी उफान पर है। पुल के ऊपर से 3 फीट पानी बह रहा है।

वहीं स्थानीय लोगों के बार बार मना करने के बाद भी आंध्रप्रदेश की ओर से आ रहे ट्रक के ड्राइवर ने नदी पर बने पुल से ट्रक को पार कराने की कोशिश की, लेकिन नदी के पानी का बहाव तेज होने से ट्रक उसी में समा गया।

उफनती सिंदूर नदी पार कर रहा पेंट से भरा ट्रक बहा, चालक व कंडक्टर सुरक्षित

 

ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ने किसी तरह ट्रक के ऊपर चढ़कर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद पहुंची केरेगांव पुलिस और बेंन्द्रापानी के ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को सुरक्षित बाहर निकाला।

बता दें कि ट्रक का ड्राइवर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहा था। जिसके कारण ट्रक सिंदूर नदी में जा पलटा। गांव वालों ने किसी तरह ड्राइवर को तो बचा लिया लेकिन उसका ट्रक और सामान उफनते नदी में समा गया। बताया जा रहा है कि, सिंदूर नदी में पुल के ऊपर से पानी बह रहा था, लेकिन ड्राइवर नहीं रुका और हादसे का शिकार हो गया।

ट्रेंडिंग वीडियो