धमतरी

जानवरों से फसल को बचने के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आकर दो भाइयों की मौत

जंगली जानवरों से खेत की सुरक्षा के लिए लगाए गए करेंट की चपेट में आने से दो सगे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई।

धमतरीSep 18, 2020 / 03:13 pm

Bhawna Chaudhary

Crime

धमतरी. जंगली जानवरों से खेत की सुरक्षा के लिए लगाए गए करेंट की चपेट में आने से दो सगे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

दुगली थानांतर्गत ग्राम मुनईकेरा के आश्रित गांव दिनकरपुर निवासी शिवकुमार (35) अपने छोटे भाई शिवलाल (30) पिता बृजलाल मरकाम के साथ बुधवार की रात 8 बजे खेत देखने के लिए गया था। गांव में 2 किमी दूर खेत की मेड़ में लगाए गए तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गए। सुबह जब कुछ किसान खेत की ओर गए, तब उनकी लाश पुनीतराम साहू के खेत के पास पड़ी मिली।

पुलिस ने बताया कि खेत के सामने ही बिजली का मुख्य तार है, जिसमें हुक लगाकर तार में करंट प्रवाहित किया गया था। बहरहाल, पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।

उधर इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर पैदा हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोग जान बुझकर अपने खेतों में करंट प्रवाहित कर देते हैं इसकी चपेट में आकर लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।

Home / Dhamtari / जानवरों से फसल को बचने के लिए लगाए गए करंट की चपेट में आकर दो भाइयों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.