कॉलेज प्रबंधन की हठधर्मिता से रोष, वार्डवासियों ने जमकर की नारेबाजी
करीब 35 साल पुराने आम रास्ता को खुलवाने के लिए वार्डवासियों ने अब अपना आंदोलन तेज कर दिया है।

धमतरी. करीब 35 साल पुराने आम रास्ता को खुलवाने के लिए वार्डवासियों ने अब अपना आंदोलन तेज कर दिया है। बेमुद्दत धरने पर बैठे लोगों ने कालेज का रास्ता बंद कर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान तहसीलदार समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं फंस गई, जिसके बाद उन्हें उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन महीने से पीजी कालेज मार्ग बंद है, जिसके बाद से जोधापुर, सोरिद, डाक बंगला वार्ड, पंचवटी कालोनी के साथ रत्नाबांधा और मुजगहन के लोग विरोध पर उतर आए हैं। वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, सांसद चंदूलाल साहू, विधायक रंजना साहू के आश्वासन के बाद भी कालेज और स्थानीय प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया, जिसके चलते लोगों में रोष फैल गया और उन्होंने शनिवार को बेमुद्दत हड़ताल शुरू कर दी।
इस बीच कालेज प्रबंधन की हठधर्मिता को लेकर जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शनकारियों में वार्डवासी रेवती साहू, मीना साहू, जागो बाई, राधिका साहू, बिंदा साहू, बासन साहू, सुकारो साहू, इंदू साहू, लालचंद पटेल, प्रेमलाल कुर्रे, बडकूराम, सोनू निषाद, वरूण साहू, , सावित्री बाई, पोखन साहू, इन्द्रजीत ठाकुर, सूरज देवांगन आदि मौजदे थे।
उठानी पड़ी परेशानी
प्रदर्शन के दौरान सडक़ के दोनों छोर में छात्र-छात्राओं की कतार लग गई। इस बीच तहसीलदार रजनी भगत किसी काम से कालेज जा रही थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी को भी जाने नहीं दिया। करीब 10 मिनट तक तहसीलदार यहां रूकी रही। इसके बाद उन्हें उल्टे पांव लौटना पड़ा। करीब आधे घंटे तक छात्र-छात्राओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सीएम के समक्ष करेंगे प्रदर्शन
वार्डवासी आशीष रात्रे, अशोक मेश्राम, राकेश साहू ने बताया कि कलक्टर रजत बंसल ने दो दिनों के भीतर रास्ता खुलवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं हुआ। अब वे कालेज प्रबंधन की हठधर्मिता के लिए मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान विरोध प्रदर्शन करेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Dhamtari News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज