scriptआखिर क्यों सीमित रह गई यह सरकारी योजना केवल कागज तक ,जानिए पूरा मामला | Why the government plan remains limited only to the paper | Patrika News
धमतरी

आखिर क्यों सीमित रह गई यह सरकारी योजना केवल कागज तक ,जानिए पूरा मामला

नियमों के पेंच में फंसी प्रेरणा योजना,14 सालों में सिर्फ 50 दंपतियों को मिला लाभ

धमतरीFeb 21, 2018 / 01:26 pm

Deepak Sahu

govt. policy


प्रेरणा योजना के तहत ऐसे दंपत्ति, जिन्होंने योजना के मापदंडों का पालन किया है, उन्हें योजना के तहत राशि प्रदान की गई है।

डॉ डीके तुर्रे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी

आवेदन एक नजर में

स्वास्थ्य विभाग की सूत्रों की मानें तो वर्ष-2014-15 में 50 दंपत्तियों को इस योजना का लाभ मिला है। इसी तरह वर्ष-2015 -16 में 27 लोगों का आवेदन मिला था, जिन्हें अब तक राशि नहीं मिल पाया है। जबकि वर्ष-2016 -17 में 16 और वर्ष 2017-18 में 6 दंपत्तियों के आवेदन को एप्रुअल के लिए भेजा गया है। इस तरह इन 14 सालों में योजना के लाभ के लिए करीब 99 दंपत्तियों ने आवेदन लगाया, जिसमें से मात्र 50 लोगों को ही राशि मिल पाया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो