script

पत्नी ने पति को मारकर लाश के साथ रात भर सोई, फिर सुबह..

locationधमतरीPublished: Aug 19, 2017 07:27:00 pm

जानिए आखिर क्यों एक पत्नी ने अपने पति को मारकर रात भर सोई रही और सुबह..

Murder in Dhamtari
धमतरी. पति-पत्नी के बीच का रिश्ता प्यार और विश्वास पर टिका होता है। आमतौर पर इस रिश्ते में रूठने, मनाने और आपसी झगड़े भी होते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ के धमतरी में सामने आई खौफनाक वारदात की दास्तां सुनकर आपका कलेजा फट जाएगा। पत्नी, हर दिन की मारपीट और पति से छुटकारा पाने मौत का एेसा जाल बुना कि पुलिस भी चकरा गई। जांच के दौरान मिले एक छोटे से सबूत ने महिला को बेनकाब कर दिया। जानिए आखिर क्यों इस महिला ने अपने पति को मारकर रात भर सोई रही और सुबह..
Murder in Dhamtri
अपने पति की हत्या कर इसे दुर्घटना का रूप देने का मामला प्रकाश में आया है। हत्या के बाद रातभर में महिला लाश के साथ सोई भी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
यह मामला शहर के बांसपारा वार्ड का है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि नाचन तालाब पास निवासी संतोष राव (40) पिता रामचंद्र का अपने पत्नी नीतू के साथ अक्सर विवाद होता था। आए दिन होने वाले विवाद के चलते ही वर्ष 2011 में नीतू अपने मायके चली गई थी। इसके बाद उसने अपने पति पर दहेज प्रताडऩा एवं घरेलू हिंसा की रिपोर्ट दर्ज भी कराई। बाद में पांच साल बाद नीतू पुन: ससुराल आ गई। एक ही मकान में रहने के बाद भी पति-पत्नी में बातचीत एवं खानपान नहीं होता था, लेकिन जब भी संतोष शराब पीकर घर आता था, जो अपनी पत्नी के साथ उसकी कहा-सुनी हो जाती थी। घटना के दो दिन पहले संतोष ने अपने घर का सामान बेच दिया, इसे लेकर पुन: दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद नीतू ने उससे छुटकारा पाने की ठान ली और योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या कर दी।
Murder in Dhamtri
रातभर सोई पति के लाश के साथ

पुलिस ने आगे बताया कि रात में जब संतोष शराब पीकर घर लौटा और बाड़ी की तरफ जाने लगा तो नीतू उसके पीछे-पीछे गई और जोर से धक्का देकर उसे गिरा दिया। पास रखे लकड़ी के बत्ता से कई बार उस पर वार किया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। यही नहीं रातभर उसे बिस्तर में लिटाकर रखा। जब सुबह संतोष की मौत होने पर आश्वस्त हुआ, तो नीतू ने सुबह अपने पति को छत से गिरने का नाटक करते हुए अस्पताल लेकर पहुंची जहां डाक्टर की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अन्य परिजनों को संदेह होने पर लाश का पोस्टमार्टम करवाया गया। पीएम रिपोर्ट मंे अंदरूनी चोट गिरने से नहीं आने की बात सामने आते ही पुलिस का संदेह हुआ और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आखिरकार उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने धारा 302 और 201 के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर नीतू को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो