scriptविश्व के 40 शहरों की सैर करेंगे आईएसएम, बीआइटी के 100 छात्र | Indian School of Mines Dhanbad jharkhand | Patrika News

विश्व के 40 शहरों की सैर करेंगे आईएसएम, बीआइटी के 100 छात्र

locationधनबादPublished: May 03, 2016 09:20:00 pm

बीआइटी सिंदरी एवं इंडियन स्कूल ऑफ माइंस धनबाद के साथ ही
अन्य संस्थानों के करीब 100 छात्र-छात्राएं विश्व के 40 शहरों की सैर
करेंगे…

student

student

धनबाद। राज्य में स्थित बीआइटी सिंदरी एवं इंडियन स्कूल ऑफ माइंस धनबाद के साथ ही अन्य संस्थानों के करीब 100 छात्र-छात्राएं विश्व के 40 शहरों की सैर करेंगे। उक्त सभी छात्र-छात्राओं को इंटरनेशनल इंटर्नशिप मिला है।

जानकारी के अनुसार आईएसएम के 80 छात्र गर्मी की छुट्टी में विश्व के 40 शहरों में जाएंगे। यह इंटर्नशिप कार्यक्रम आइसेक संस्था की ओर से दिया जा रहा है। इसे ग्लोबल सिटीजन भी कहा जाता है। आइएसएम के अलावा बीआइटी सिंदरी से 20 छात्रों का चयन किया गया है।

इसके अलावे बीआइटी मेसरा, बीआइटी देवघर सेंटर व अन्य कॉलेज के छात्र भी विदेश जाएंगे। उक्त सभी चयनित छात्र रूस, चीन, थाइलैंड, चेक गणराज्य, पोलैंड, इंडोनेशिया, स्लोवाकिया, यूक्रेन, वियतनाम, मिश्र, अजरबैजान, बुल्गारिया व अन्य देश जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो