धनबादPublished: Oct 06, 2020 10:50:40 pm
Prateek Saini
कोरोना वायरस के भारत में दस्तक देने के बाद एक सितारा अनायास ही चकमता हुआ आया और हर निराश मन में उजाला भर दिया (Sonu Sood Promised Dhanbad Girls To Provide Job Soon) (Jharkhand News) (Dhanbad News) (Sonu Sood)...
धनबाद: यूं तो बॉलीवुड जगत में सैकड़ों सितारे हैं। लेकिन कोरोना वायरस के भारत में दस्तक देने के बाद एक सितारा अनायास ही चकमता हुआ आया और हर निराश मन में उजाला भर दिया। हम बात कर रहे हैं सभी के चहेते फिल्म अभिनेता सोनू सूद की। इन दिनों हर जरूरतमंद की मदद में लगे सोनू सूद ने झारखंड के धनबाद जिले की रहने वाली उन 50 लड़कियों की फरीयाद भी सुन ली जो बेरोजगार हो चुकी थीं। सोनू ने खुद उनके ट्वीट का जवाब देते हुए जल्द ही अच्छी नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया है।