7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर की 13 पुरानी सड़कें जीर्णोद्धार की बाट जोह रही, उड़ती धूल से लोग परेशान

बजट के अभाव में शुरू नहीं हो पाया निर्माण, छह महीने पहले हुआ था भूमिपूजन

2 min read
Google source verification

धार

image

rishi jaiswal

Dec 17, 2023

शहर की 13 पुरानी सड़कें जीर्णोद्धार की बाट जोह रही, उड़ती धूल से लोग परेशान

शहर की 13 पुरानी सड़कें जीर्णोद्धार की बाट जोह रही, उड़ती धूल से लोग परेशान

धार. नगर पालिका द्वारा एक तरफ शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, तो दूसरी ओर जनता खस्तहाल सड़कों से परेशान है। शहरी क्षेत्र में १३ ऐसी सड़कें है, जो गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। यहां धूल फांकते हुए लोगों को चलना पड़ रहा है। इन सड़कों के सुधार और कायाकल्प के लिए द्वारा जून में भूमिपूजन भी किया। लेकिन बजट के अभाव में काम अभी तक शुरू नहीं हो सका। लिहाजा सड़कों की दशा आज भी खराब है और गड्ढों से लोग परेशान हो रहे हैं।

दरअसल, कायाकल्प अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्र की 13 सड़कों का चयन किया था। इसमें चार करोड़ 99 लाख की लागत से सड़कों का सुधार कार्य व डामरीकरण किया जाना था। सड़क निर्माण के लिए बकायदता टेंडर प्रक्रिया भी अपनाई गई। यहां तक 13 जून को जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दीनदयालपुरम कॉलोनी में 13 सड़कों का भूमिपूजन किया गया था। परंतु अब तक यहां सड़कों पर डामर चढ़ाने का कार्य शुरू नहीं हुआ। कार्य शुरू नहीं होने की मुख्य वजह शासन स्तर से अब तक 13 सड़कों की राशि नपा को नहीं मिल पाई है। राशि के अभाव में नगर पालिका द्वारा अब तक निर्माण कार्य का शुभारंभ नहीं किया है। ये सड़कें जीर्णोद्धार की बाटजोह रही है।

नपा चुनाव के बाद हुआ था डामरीकरण पिछले साल जनवरी में नपा चुनाव हुए थे। जिसके बाद नगर पालिका द्वारा शहर के कई क्षेत्रों में सड़कों का डामरीकरण किया गया था। इसमें कार्य की गुणवत्ता अच्छी नहीं होने के कारण कुछ स्थानों पर डामर उखड़ गया। वहीं विधानसभा चुनाव को देखते हुए कायाकल्प अभियान में 12 सड़कों का डामरीकरण किया।

इस बार गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया गया। इनकी हालत खराब चंदेल भवन से मोहन टॉकिज, भोज चिकित्सालय तिराहे से टीवीएस शोरूम रोड, दीनदयालपुरम कॉलोनी, बस स्टैंड से दिलावरा रोड, काशीबाग, हैप्पी विला, बसंत विहार, सिल्वरहिल कॉलोनी, एलआइजी, एमआइजी कॉलोनी, आनंद चौपाटी से धारेश्वर मार्ग शनिगली सहित अन्य मार्ग कुल 13 स्थानों पर सड़क बनाना था। इसके लिए बकायदा टेंडर प्रक्रिया की गई। वहीं ठेकेदार के चयन होने के साथ ही 13 जून को दीनदयालपुरम कॉलोनी में भूमिपूजन किया गया।

इसके बावजूद राशि के अभाव में निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। वार्डों में भी होना है सीसी रोड, बजट का रोडा मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत शहर के सभी ३० वार्डों में सीसी रोड व नाली का निर्माण भी होना है। इसके लिए नपा ने तीन करोड़ २९ लाख का बजट रखा है। लेकिन बजट का रोडा बना हुआ है। पूर्व में एजेंसी का चयन हो चुका है। वहीं संबंधित ठेकेदार द्वारा कुछ स्थानों पर निर्माण कार्य की शुरूआत कर दी है। लेकिन नपा की वित्तीय स्थिति बेहद खराब है।

शासन से राशि नहीं मिली
सड़कों के सुधार के लिए प्रस्ताव बना था। भूमिपूजन भी हो चुका है। लेकिन शासन स्तर से राशि नहीं मिली है। जैसे ही राशि आती है, निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
निशीकांत शुक्ला, सीएमओ, नगरपालिका धार