जानकारी के अनुसार धार शहर के मेडिकल स्टूडेंट यश वर्मा व रजत हिलाल मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गए थे। दोनों छात्र मेडिकल के स्टूडेंट है। एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी होने ही वाली थी । इस बीच जंग के हालात बन गए। यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में रहकर यश व रजत पढ़ाई कर रहे थे लेकिन जैसे ही यूक्रेन में जंग के हालात के कारण तनाव पैदा हुआ तो दोनों ट्रेन से सफर कर जैसे तैसे कीव पहुंचे। अब दोनों स्टूडेंट ने भारतीय दूतावास में शरण ली है। बताया जा रहा है कि भारतीय दूतावास से दोनों स्टूडेंट ने अपने परिजनों को खुद के सुरक्षित होने की जानकारी भी दी है। हालांकि के बाद भी परिजनों की चिंता बनी हुई है। इन दोनों युवकों के अलावा शिव विहार कॉलोनी के रहने वाले अमन यादव भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं।
रूस-यूक्रेन WAR : VIDEO बनाकर बताए हालात, कमरे तक आ रही धमाकों की आवाज
दूतावास में करना होगा इंतजार
केंद्र सरकार सभी भारतीयों को वतन वापस लाने के लिए प्रयास कर रही है। लेकिन एयरलाइंस सुविधा बंद होने के कारण वतन वापसी फिलहाल संभव नहीं है। ऐसे में जब तक जंग के बादल नहीं हटते तब तक एयरलाइन सुविधा भी बहाल होने की उम्मीद कम ही है। इस कारण छात्रों को भारतीय दूतावास में ही रहना होगा।
देखें वीडियो- यूक्रेन में फंसी रतलाम की वैशाली बोलीं- प्लीज हमें वापस बुलाओ...