scriptVIDEO 59 वीं जोनल पुलिस स्पोट्र्स मीट का समापन हुआ | 59th Zonal Police Sports Meet concludes | Patrika News

VIDEO 59 वीं जोनल पुलिस स्पोट्र्स मीट का समापन हुआ

locationधारPublished: May 31, 2023 08:30:34 pm

Submitted by:

amit mandloi

विजेता खिलाडिय़ों को पदक सौंपे

VIDEO 59 वीं जोनल पुलिस स्पोट्र्स मीट का समापन हुआ

VIDEO 59 वीं जोनल पुलिस स्पोट्र्स मीट का समापन हुआ

धार. डीआरपी लाईन पर 59वीं जोनल पुलिस स्पोर्टस मीट का समापन बुधवार को हो गया। आयोजन के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार थे। सभी अतिथियों का पुलिस विभाग की अनुशासित परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। अतिथियों को अश्वारोही दल द्वारा समारोह मंच तक लाया गया। पुलिस बैंड द्वारा स्वागत धुन बजाकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की गई। इसी दौरान इंदौर तथा उज्जैन जोन की प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट के माध्यम से अतिथियों को सलामी दी। रक्षित निरीक्षक धार द्वारा समस्त अतिथियों, उपस्थित खेलप्रेमी जन समूह तथा मीडिया के साथियों का स्वागत किया।
एसपी ने बताई खेल महत्ता

मुख्य अतिथि सिंह ने इस खेल के समापन आयोजन की महत्ता बताई। उन्होंने जिला धार पुलिस को आयोजन के लिए जिले के अति पुलिस अधीक्षक पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र धुर्वे, रक्षित निरीक्षक विश्नोई तथा उनकी टीम की सराहना दी। आयोजन स्थल पर मुख्य अतिथि द्वारा खेल आयोजन के समापन का उदघोष करते ही खेल परिसर में आकर्षक आतिशबाजी की। इस दौरान पुलिस की दो टीमों के बीच रस्सा खींच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
30 खेल विद्याओं का आयोजन हुआ

समारोह में खेल की पृथक पृथक कुल 30 खेल विधा की प्रतियोगिता में स्वर्ण 70 , रजत 70 , कांस्य 70 पदक विजेता खिलाडिय़ों को सौंपे। प्रतियोगिता में प्राप्त परिणामों के आधार पर महिला वर्ग से व्यक्तिगत चैंपियन संयुक्त रूप से बुरहानपुर की सूबेदार राधा यादव तथा पीटीसी इंदौर की रेशमा गौड़, पुरुष वर्ग से व्यक्तिगत चैंपियन जिला देवास के सोहन सभी खेलों में टीम चैंपियन इंदौर, ओवरऑल चैंपियन इंदौर के होने का जयघोष किया गया। सूबेदार मयूरी जोक ने सफल आयोजन के बाद खेल ध्वज को परंपरा अनुसार, पूर्ण सम्मान सहित मुख्य अतिथि के माध्यम से आगामी खेल आयोजन के लिए जोनल खेल अधिकारी पाटीदार को सौंपा गया।

अति पुलिस अधीक्षक के साथ जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी , रक्षित निरीक्षक पुरूषोत्तम विश्नोई, साइबर सेल प्रभारी दिनेश शर्मा, शहर एवं जिले के थाना प्रभारी उपस्थित रहे। संचालन प्रवीण शर्मा ने किया। खेल शुभारंभ तथा समापन समारोह में डॉ. ऋषि तिवारी, पुलिस अस्पताल, खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी राजेश शाक्य की टीम, इंदौर से इस्माइल अंसारी, शिव चौहान, हमीदुल्लाह शेख तथा राकी मक्कड़ का योगदान रहा। आभार पाटीदार ने माना।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lefpu
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो