script80 crore road uprooted in 8 months, ballasts started disintegrating | 80 करोड़ की सड़क 8 माह में उखड़ी, काम पूरा होने से पहले ही बिखरने लगी गिट्टियां | Patrika News

80 करोड़ की सड़क 8 माह में उखड़ी, काम पूरा होने से पहले ही बिखरने लगी गिट्टियां

locationधारPublished: Oct 16, 2022 04:49:38 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

दरारें भी देखने को मिल रही है। यह हाल तब है जब सडक़ का काम अभी पूरा भी नहीं हुआ है। सडक़ का काम अभी जारी है।

80 करोड़ की सड़क 8 माह में उखड़ी, काम पूरा होने से पहले ही बिखरने लगी गिट्टियां
80 करोड़ की सड़क 8 माह में उखड़ी, काम पूरा होने से पहले ही बिखरने लगी गिट्टियां

धार. प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना में गांवों को शहरो से जोडऩे के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी नतीजा सिफर है। इसकी वजह यह है कि विभाग द्वारा जिन ठेकेदारों को काम का जिम्मा सौंपा है, वे मनमर्जी से काम कर रहे हैं। इस कारण काम पूरा होने के पहले ही सडक़े उखडऩे लगी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.