धारPublished: Oct 16, 2022 04:49:38 pm
Subodh Tripathi
दरारें भी देखने को मिल रही है। यह हाल तब है जब सडक़ का काम अभी पूरा भी नहीं हुआ है। सडक़ का काम अभी जारी है।
धार. प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना में गांवों को शहरो से जोडऩे के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी नतीजा सिफर है। इसकी वजह यह है कि विभाग द्वारा जिन ठेकेदारों को काम का जिम्मा सौंपा है, वे मनमर्जी से काम कर रहे हैं। इस कारण काम पूरा होने के पहले ही सडक़े उखडऩे लगी है।