scriptयूजी में ९१० सीटों पर, पीजी में ३४८ सीटों पर होगा एडमिशन | 9 seats in UP, 348 seats in PG admission | Patrika News

यूजी में ९१० सीटों पर, पीजी में ३४८ सीटों पर होगा एडमिशन

locationधारPublished: Aug 12, 2018 11:07:07 am

शासकीय पीजी कॉलेज में सीएलसी राउंड का दौर शुरु हो चला है। तीन चरण होने के बाद अब सीएलसी में सीट भरने की उम्मीद जताई जा रही है।

9 seats in UP, 348 seats in PG admission

9 seats in UP, 348 seats in PG admission


यूजी में ९१० सीटों पर, पीजी में ३४८ सीटों पर होगा एडमिशन
पत्रिका ग्राउंड रिपोर्ट
धार.
शासकीय पीजी कॉलेज में सीएलसी राउंड का दौर शुरु हो चला है। तीन चरण होने के बाद अब सीएलसी में सीट भरने की उम्मीद जताई जा रही है। अभी कॉलेज में यूजी में २५९१ में से १६८१ सीटों पर एडमिशन हुए है। वहीं पीजी में ६९४ में से ३४६ सीटों पर एडमिशन हुए है। यूजी में ९१० सीटों पर और पीजी में ३४८ सीटों पर एडमिशन चल रहे है। इसके साथ ही अभी सीएलसी का दौर जारी है। वहीं कॉलेज प्रशासन भी शेष सीटों पर एडमिशन होने की उम्मीद लगाए हुए है। उल्लेखनीय है कि ऑन लाइन एडमिशन के तीनों चरणों में कई सीटे शेष रह गई थी।
शनिवार को शासकीय पीजी कॉलेज में सीएलसी राउंड के चलते विद्यार्थीगण एडमिशन के लिए पहुंचे। इसके साथ ही कुछ छात्रों ने भी यहां पर एडमिशन के साथ फीस भी जमा कर रहे है। विद्यार्थियों को फीस भरने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आए इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने स्वीप मशीन भी लगा दी है। इस मशीन की सहायता से छात्र एटीएम से ही अपनी फीस जमा करना सकेंगा।
सीटें भर जाएगी
अभी सीएलसी राउंड चल रहा है और इसमें शेष सीटें पूरी तरह से भर जाएगी। इसके अलावा स्वीप मशीन भी लगा दी है जिससे विद्यार्थी अपनी फीस इसके माध्यम से भर सकेंगा।
-बीएस चौहान, प्राचार्य, शासकीय पीजी कॉलेज, धार
यूजी सीट की स्थिति
संकाय सीट भराई उपलब्ध सीट
बीए ६०५ ७५६
बीकॉम २६९ ३९९
बीकॉम (सीए) ४५ १४५
बीएससी (बायो) ४५९ ६४४
बीएससी (मैथ्स) १६० २१३
बीएससी (बायोटेक) ४ १४५
बीएससी (माइक्रो बायोलॉजी) ७३ ७१
बीएससी (कम्प्यूटर साइंस) ६६ १४५
बीएससी (इलेक्ट्रॉनिक्स) ० ७३
पीजी सीटों की स्थिति
संकाय सीटे भराई उपलब्ध सीट
एमए (अर्थशास्त्र) ३० ४९
एमए (अंग्रेजी) १८ ४४
एमए (भूगोल) ३० ४९
एमए (हिन्दी) १९ ४४
एमए (इतिहास) ३२ ४९
एमए (राजनीति विज्ञान) ३० ४९
एमए (समाजशास्त्र) २७ ४९
एमकॉम ३७ ९१
एमएसडब्ल्यू ४ ४०
एमएससी (बाटनी) २३ ४४
एमएससी (केमेस्ट्री) ४१ ४९
एमएससी (मैथ्स) २२ ४४
एमएससी(फिजिक्स) १० ४४
एमएससी (जुलाजी) २३ ४९
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो