scriptएसपी को सौंपा एक शिकायती आवेदन | A complaint application submitted to SP | Patrika News

एसपी को सौंपा एक शिकायती आवेदन

locationधारPublished: Oct 13, 2019 11:09:22 am

Submitted by:

sarvagya purohit

एसपी को सौंपा एक शिकायती आवेदन

एसपी को सौंपा एक शिकायती आवेदन

एसपी को सौंपा एक शिकायती आवेदन

धार.
एक बस संचालक ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एक शिकायती आवेदन एसपी को सौंपा।
शनिवार को तिवारी बस के संचालक कैलाश तिवारी व उनके पुत्र एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां पर एसपी आदित्यप्रताप सिंह को एक शिकायती आवेदन सौंपा। आवेदन में बताया कि ११ अक्टूबर को दोपहर ११ बजकर ५५ मिनट पर मैं अपनी बस के आगे चलने वाली बस ओम सांई राम बस क्रमांक एमपी-41- पी-0007 जिसका धार से समय ११ बजकर ३७ मिनट का है। जब मैं इंदौर नाके खड़ा था। मेरे साथ मेरा पुत्र भी था। उस समय इंदौर नाके पर ओम सांई राम बस का मालिक प्रदीप ठाकुर तथा उसका भाई संजय ठाकुर वहीं बैठे हुए थे। ११ बजकर ५६ मिनट पर उसकी बस वहां आई तो वहां आई तो मैंने उसके कंडेक्टर गोलू को कहा कि घड़ी देख, क्या टाईम हो रहा है, बस बढ़ाओं। इस दौरान वहां बैठे प्रदीप व संजय तथा बस का ड्रायवर सलमान बस बंद करके मेरे सामने आकर गाली-गलौच व झूमा झटकी करने लगे तथा जान से मारने की धौंंस देने लगे। इसी बीच मेरा पुत्र भी बीच बचाव करने आया तो उसके साथ भी मारपीट करने पर उतारू हो गए। अगल घटना स्थल पर मैं मौजूद नहीं होता तो मेरे पुत्र के कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे। बस जब धार स्टैंड पर पहुंची तो इन्होंने कंडक्टर देवेंद्रसिंह चौहान को बस में से उतारकर मारपीट की। उक्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और मेरे व मेरे बस स्टॉफ की जानमाल की सुरक्षा की जाए।
———
एसपी का किया सम्मान
-राजपूत समाज का मिलन समारोह संपन्न
टांडा.
राजपूत समाज के मिलन समारोह में पहुंचे एसपी आदित्यप्रताप सिंह का पुष्प हार पहनाकर सम्मान किया। वहीं एसपी आदित्य सिंह के नाम से नामी गुंडे एवं चोरों में हाहाकार मचा कर रख दिया। धार जिला मैं अपराध पर अंकुश लगाना, मेरा सबसे पहला कर्तव्य रहेगा मैं और मेरी पुलिस की टीम इसी और लक्ष्य प्राप्त करना चाहता है । वहीं बाग टीआई कमलेश सिंगार एवं उनकी टीम द्वारा लगातार प्रयासों के साथ कई आपराधिक मामलों में विगत महीनों में गुंडे एवं चोरों की वारदातों का खुलासा किया है। कुछ महीने पूर्व टांडा के ज्वेलर्स व्यापारी के साथ हुई घटना को बाग टीआई कमलेश सिंगार एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेस कर लिया गया है, उनकी उन सफलता से व्यापारी द्वारा 11000 की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं बाग में एक बोहरे के यहां हुई चोरी की घटना को लेकर थाना प्रभारी कमलेश सिंगार एवं उनकी टीम द्वारा कुछ ही दिनों में चोरी का पर्दाफाश किया उसी से उत्साहित होकर बोहरा द्वारा शांति समिति की बैठक में माननीय कमलेश सिंगार को 50 हजार रुपए के इनाम की घोषण की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो