आग बुझने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड आग लगने की घटना के दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। इसके पूर्व रहवासियों की मदद से आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा चुका था। फायर ब्रिगेड समय पर उपलब्ध नहीं होने पर लोगो ने सरकारी व्यवस्थाओं को जमकर कोसा। लोगों का कहना था कि बाग से कुक्षी की दूरी 20 किमी होने बावजूद भी फायर ब्रिगेड दो घण्टे बाद आई। गोदाम में रखी 5 मोटरसायकल भी आग की चपेट में आई। जिनमे दीपू मालवी की एक्टिवा , मोटरसायकल, अमित चौहान की मोटरसायकल, लालू टेलर की मोटरसायकल, टेंट मालिक के यहां काम करने वाले वर्कर पवन की मोटरसायकल शामिल है।
तहसील प्रसाशन के नायब तहसीलदार जी एस रावत ने कहा पटवारी से मौका मुआयना करवा कर पंचनामा बनवाया गया है। पटवारी इंद्रजीत चौहान ने बताया कि आग से लगभग लाखों रुपएका नुकसान हुआ है।
तहसील प्रसाशन के नायब तहसीलदार जी एस रावत ने कहा पटवारी से मौका मुआयना करवा कर पंचनामा बनवाया गया है। पटवारी इंद्रजीत चौहान ने बताया कि आग से लगभग लाखों रुपएका नुकसान हुआ है।