पूरे परिवार के नाम से प्रापर्टी सुधीर जैन ने सेंट टेरेसा कंपाउंड की जमीन में भी पूरे परिवार यानी पत्नी, भाई, भाभी से लेकर नौकर तक के नाम पर प्रापर्टी खरीदी थी। इसी तरह आदर्श सडक़ पर स्थित इस महिला हॉस्पिटल की पूरी जमीन को सुधीर जैन ने अपने साले अंकित जैन के नाम पर खरीदी थी। महिला हॉस्पिटल के मामले में भी इसी तरह का फर्जीवाड़ा सामने आया है।
अब जीजा-साले दोनों फरार पुलिस के लिए सुधीर जैन पहले ही बड़ी चुनौती बना हुआ है। अब उसकासाले अंकित जैन भी भूमिगत हो चुका है। अब इन जीजा-साले तक पुलिस की पहुंच बना पाना काफी मुश्किलभरा नजर आ रहा है। इसके बावजूद नौगांव ने दो टीम बनाकर इंदौर व भोपाल रवाना की। अंकित जैन की तलाश में यह दोनों टीमें गई है। नौगांव टीआइ आनंद तिवारी ने बताया दास को रिमांड पर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि जमीन सुधीर जैन ने ही खरीदी थी। फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए टीम रवाना कर दी है।
यह है मामला आदर्श सडक़ स्थित रोटरी क्लब मैदान के सामने महिला अस्पताल की 60 करोड़ कीमत की 0.493 हेक्टेयर जमीन को सुधीरदास ने आदिवासी बनकर गैर आदिवासी इंदौर निवासी अंकित वडेरा को 2008 में 50 हजार रुपए में 29 साल के लिए लीज पर दी थी। इसके 6 माह बाद वर्ष 2009 में 11 लाख रुपए में जमीन बेच दी।
भोली तिवारी की तलाश में टीम रवाना इधर नौगांव स्थित निहाल नगर व साईं रेसीडेंसी कॉलोनी में बंधक 19 प्लाट करोड़ों में बेचने वाला भूमाफिया भोला तिवारी भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। पुलिसकर्मियों से नजदीकी का फायदा उठाकर भूमाफिया तिवारी शहर छोडऩे में सफल रहा। अब उसे पकडऩे के लिए टीम रवाना की गई है। भोला तिवारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने इंदौर व आसपास के क्षेत्रों में दबिश दी है।