scriptट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत, दो गंभीर घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती | accident | Patrika News

ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत, दो गंभीर घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

locationधारPublished: Feb 16, 2020 12:54:48 am

Submitted by:

binod singh

क्रेन से मृतकों व घायलों को निकाला

ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत, दो गंभीर घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत, दो गंभीर घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

मनावर. शासकीय महाविद्यालय के नजदीक शनिवार को दत्त मंदिर के पास अंडर ग्राउंड सीसी पाइपलाइन मुख्य नहर रोड पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं अन्य दो घायल हो गए। जिनका उपचार मनावर अस्पताल में चल रहा है। ट्रैक्टर ट्रॉली में 4 लोग बैठ कर मनावर से अल्ट्राटेक फैक्ट्री की ओर जा रहे थे । ट्रैक्टर की गति तेज थी अचानक सामने से गाड़ी आने के कारण ड्राइवर ने साइड देने के लिए ट्रैक्टर मोड़ा वह रोड किनारे डाली गई मिट्टी के ढेर पर चढ़ गया और अंडरग्राउंड नहर के गहरे गड्ढे में जा गिरा, जिसके कारण लोकेंद्र पिता मंशाराम ,भीम सिंह पिता देव सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
मंशाराम पिता चंदन ट्रॉली के नीचे दब गया था तथा भीम सिंह ट्रैक्टर की ड्राइवर सीट के नीचे दबा हुआ था । जिसे आशीष जौहरी की हाइड्रा क्रेन से ट्रॉली ट्रैक्टर को उठाकर दोनों को बाहर निकाला गया तथा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनावर भेजा गया । एक अन्य घायल सोहन पिता बद्री (35) ट्रैक्टर से दूर गिर पड़ा था। 2 किलोमीटर दूर अल्ट्राट्रेक सीमेंट फैक्ट्री होने के बाद भी किसी प्रकार की इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाई,जबकि फैक्ट्री में बड़ी हाइड्रा क्रेन उपलब्ध है। घटनास्थल पर एस आई अजय अहोरिया ,अशोक कनेश ,प्रधान आरक्षक महेंद्र, 108 एवं डायल 100 के साथ कई लोग भी जमा हो गए थे। सभी के सहयोग से फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो