गौरतलब है कि निहाल नगर कॉलोनी के १९ बंधक प्लॉट बेचने के मामले में नौगांव पुलिस ने भूमाफिया भोला तिवारी व गौतम जैन इंदौर के खिलाफ धारा-४२० के तहत केस दर्ज किया था। इस एफआईआर के बाद से ही भूमाफिया तिवारी और जैन फरार है। भूमाफिया को पकडऩे के लिए पुलिस ने दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है। लेकिन वह भूमिगत होने के कारण अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है।
चार आपित्तकर्ता ने लगाए आवेदन निहाल नगर बंधक प्लॉट में अग्रीम जमानत पाने के लिए तिवारी ने कोर्ट की शरण ले रखी है। लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पाई है। सोमवार को भी जमानत आवेदन पर सुनवाई हुई। लेकिन पुलिस के साथ-साथ अब निहाल नगर के रहवासी भी आगे आए है। रहवासियों ने भी इस मामले में अपनी तरफ से एक वकील के माध्यम से जमानत पर आपत्ति ली है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि कॉलोनाइजर ने बगैर कॉलोनी का विकास किए लोगों को प्लॉट बेच दिए। इस कारण रहवासियों ने भी इस मामले में आगे आकर जमानत पर आपत्ति ली है।
जैन की जमानत पर सुनवाई कल इधर २४२ करोड़ के सेंट टैरेसा घोटाले का मास्टरमाइंड सुधीर जैन अब भी फरार है। अग्रीम जमानत की जुगाड़ में सुधीर जैन हाईकोर्ट की शरण में है। इसके चलते २७ अप्रैल को जमानत याचिका पर सुनवाई होना है। कोतवाली टीआइ समीर पाटीदार ने बताया कि हम जमानत याचिका पर आपत्ति लेंगे। पुलिस आरोपी जैन की तलाश में लगी हुई है।