scriptAjab gajab love story minor fell in love with father of 3 children | अजब लव स्टोरी : 3 बच्चों के पिता को दिल दे बैठी नाबालिग, जानिए आगे क्या हुआ | Patrika News

अजब लव स्टोरी : 3 बच्चों के पिता को दिल दे बैठी नाबालिग, जानिए आगे क्या हुआ

locationधारPublished: Nov 08, 2022 06:50:57 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

प्रेमी के साथ घर से भागी नाबालिग...18 साल की होते ही रचाई शादी..अब मचा बवाल...

manawar.jpg

धार. धार जिले के मनावर में एक अजब प्रेम कहानी सामने आई है। इस अजब प्रेम कहानी में प्यार..शादी और नफरत सबकुछ है। मामला मनावर के छोटे से गांव कावठी का है जहां रहने वाले 30 साल के युवक से नाबालिग को प्यार हो गया। युवक पहले से शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे भी हैं लेकिन ये जानने के बाद भी नाबालिग उससे शादी करने के लिए तैयार हो गई और घर से भाग गई। युवती के बालिग होते ही दोनों ने शादी भी कर ली और शादी के बाद युवक को नाबालिग को भगाने के अपराध में जेल भी जाना पड़ा और जब वो जेल से छूटकर आया तो उसके घर पर लड़की के परिजन ने हमला बोल दिया। लड़की के घर वालों ने युवक के घर में आग लगाने की कोशिश की जिसमें युवक की मां बुरी तरह से झुलस गई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.