script10 वीं रिजल्ट : परिणाम में छात्राओं का दबदबा कायम, जिले के टॉप थ्री में छात्र काबिज | As a result, the dominance of female students continues, the students | Patrika News

10 वीं रिजल्ट : परिणाम में छात्राओं का दबदबा कायम, जिले के टॉप थ्री में छात्र काबिज

locationधारPublished: Jul 05, 2020 11:27:06 am

Submitted by:

Amit S mandloi

– प्रदेश में धार जिला 14 वें स्थान पर रहा

10 वीं रिजल्ट : परिणाम में छात्राओं का दबदबा कायम, जिले के टॉप थ्री में छात्र काबिज

10 वीं रिजल्ट : परिणाम में छात्राओं का दबदबा कायम, जिले के टॉप थ्री में छात्र काबिज

धार.
मप्र बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 वीं का परीणाम शनिवार को दोपहर 12 बजे घोषित किया गया। इसमें जिले की छात्राओं का दबदबा रहा है। जिले में छात्राओं के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत70.45 रहा। जबकि छात्रों का प्रतिशत 64.95 है। जिले में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 67.21 प्रतिशत रहा। 15 हजार 539 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि 4 हजार 572 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए है। 3 हजार 7 विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री होने के कारण दोबारा परीक्षा देना होगी। बेहतर परीणाम के मामले में धार जिला प्रदेश में 14 वें स्थान पर रहा है।
रिजल्ट के मामले में जिले में शासकीय विद्यालयों की स्थिति कमजोर रही है। जारी परिणाम के अनुसार निजी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम ७४.१८ प्रतिशत रहा है। जबकि शासकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम ६३.६२ रहा है।
प्रदेश की प्रवीण्य सूची में शामिल जिले के सितारे
नाम – अंक – स्थान

– हर्षप्रतापसिंह (पीथमपुर) – 300/300 – प्रथम

– शालु वर्मा (धामनोद) -300/299 – तीसरा

– काया कुशवाह (धामनोद) – 300/299 – सातवां
– आदर्श सिंह (पीथमपुर) – 300/296 – नवां

जिले के टॉप-3

नाम – अंक – स्थान

– सुयश पुंडीर (धार) – 300/295 – प्रथम

– अर्पण पांडे (खलघाट) – 400/391 – द्वितीय
– आर्यन शर्मा (पीथमपुर) – 300/293 – तृतीय

– पूजा शेखावत (पीथमपुर) – 300/293 – तृतीय

जिले का रिजल्ट कार्ड

रिपोर्ट कार्ड छात्र – छात्रा – कुल

दर्ज – 12059 – 11328 – 23387
अनुपस्थित – 160 -86 -252

प्रथम आए – 4228- 4937 – 9165

द्वितीय रहे – 3345 – 2960 – 6305

तृतीय रहे – 48 -21 -69

सप्लीमेंट्री – 1574 – 1433 – 3007
अनुत्तीर्ण – 2684 – 1888 – 4572

कुल उत्तीर्ण – 7621 -7918 – 15593

बहन का रिकार्ड तोडऩा था,खूब की मेहनत और आया गया अव्वल

जैतपुरा में रहने वाले कुलदीप पुंडीर के तीनों बच्चे होनहार है। कुलदीप की बेटी वैशाली ने कक्षा 10वीं में वर्ष 2013 में टापर रही थी। वैशाली ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। भाई सुयश ने बहन का रिकार्ड तोडऩे की ठानी थी। सुयश जिले की प्रावीण्य सूची में 300 में से 295 अंक लेकर अव्वल आया है। सुयश उत्कृष्ट स्कूल में पढते है और कभी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। सुयश बताते है वे एक विषया को दिन में दो से तीन घंटे देते थे। सुयश का सपना आईएस अधिकारी बनने का है।
10 वीं रिजल्ट : परिणाम में छात्राओं का दबदबा कायम, जिले के टॉप थ्री में छात्र काबिज

प्रदेश के सातवें स्थान रही धामनोद की बालिका
धामनोद.
छोटे से शहर धामनोद की काया कुशवाह बालिका ने प्रदेश की दसवीं बोर्ड की परीक्षा में पूरे प्रदेश में सातवें स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल बोर्ड की हाई स्कूल की इंग्लिश माध्यम परीक्षा में काया कुशवाह ने 300 अंक में से 297 अंक प्राप्त कर यह स्थान प्राप्त किया है।
तमन्ना है इंजीनियर बनूं

काया ने इसका श्रेय अपनी स्कूल श्री एन जी जैन, शिक्षक व माता पिता को दिया। काया ने बताया कि उसके इस प्रदर्शन से वे काफी खुश हैं और भविष्य में गणित विषय लेकर आईआईटी करना चाहती है। छात्रा इंजीनियर बनना चाहती हूं।
काया ने यह भी बताया कि कोरोनावायरस महामारी के चलते अचानक कुछ पेपर के नहीं होने से मन में निराशा हुई थी किंतु कहते हैं की गई मेहनत का नतीजा सकारात्मक ही आता है। बालिका के पिता अंतिम कुशवाह धरमपुरी बीआरसी कार्यालय में बीएसी पद पर पदस्थ है। माता रश्मि कुशवाह श्रीएनजी जैन स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है।
लगातार 4 वर्षों से संस्था ने किया प्रदर्शन

इधर श्री एन जी जैन स्कूल के संचालक नीरज धनोते ने बताया कि लगातार तीन चार वर्षों से हमारी स्कूल में बेहतर प्रदर्शन किया है। इस बार प्रदेश स्तर पर हमारी स्कूल का नाम हुआ है हमारे लिए गर्व का विषय है। वर्ष 2017 में प्रिया दिलवारिया ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। जबकि वर्ष 18 में अमन सेन ब्लॉक में प्रथम रहे। वर्ष 19 में प्रज्ञा गुप्ता जिले में द्वितीय स्थान पर रही।
मिठाई खिलाई

केसरी ने बताया कि क्षेत्र के बच्ची ने वाकई प्रदेश स्तर पर अपना नाम रोशन कर हम सभी को गौरान्वित किया। इस मौके पर जन शिक्षक दिनेश धनगर व धीरज सोनिया के अलावा समिति की पूर्णिमा धनोते व उप प्राचार्य विजय कृष्ण गुप्ता भी मौजूद थे जिन्होंने बालिका की सराहना की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो