VIDEO समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी
धारPublished: May 26, 2023 08:50:42 pm
- 59 वीं पश्चिमी अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता २७ को


VIDEO समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी
धार.
59 वीं पश्चिमी अंतर जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता जिला पुलिस बल, धार द्वारा 27 से 31 मई आयोजित कराई जा रही है। इस खेल आयोजन में इंदौर एवं उज्जैन संभाग की 21 जिलों एवं पुलिस प्रशिक्षण इकाइयो के 200 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता की तैयारी स्थानीय पुलिस लाइन में चल रही है।