scriptशॉर्ट सर्किट से बैंक में लगी आग, दस्तावेज जले, मची अफरातफरी | Bank set on fire because of Short circuit in Dhar | Patrika News

शॉर्ट सर्किट से बैंक में लगी आग, दस्तावेज जले, मची अफरातफरी

locationधारPublished: Oct 04, 2015 11:13:00 pm

नगर के मध्य भारतीय स्टेट बैंक में रविवार को अपराह्न 4 बजे के करीब आग लगने से अफरातफरी मच गई।

fire in bank

fire in bank

धामनोद/धार। नगर के मध्य भारतीय स्टेट बैंक में रविवार को अपराह्न 4 बजे के करीब आग लगने से अफरातफरी मच गई। हालांकि इस घटना में बैंक में अलमारी के उपर रखे कुछ कागजात ही जले।

प्रथम दृष्टया घटना का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदारों ने बैंक परिसर से धुआं निकलते देखा। इसे देख आसपास के दुकानदार घबरा गए। उन्होंने तुरंत बैंक कर्मचारियों को फोन पर सूचना दी। वहीं फायर बिग्रेड को भी बुलाया गया।

रविवार का दिन होने से बैंक बंद था। तत्काल पुलिस बल भी घटना स्थल पहुंचा और बैंक के ताले खोलकर देखा। पूरे परिसर में धुआं भरा हुआ था। अंदर जाने की स्थिति नहीं थी। धुआं हटाने के लिए सारे खिड़की- दरवाजे खोल दिए गए। बैंक में कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है। आग का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया गया। आसपास के दुकानदारों की सूझबूझ की वजह से एक
बड़ा हादसा टल गया। एहतियात के तौर पर धामनोद सहित महेश्वर, कसरावद के दमकल बुलाए गए थे।

(फोटो- बैंक में लगी आग के बाद एकत्रित भीड़।)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो