9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video-भोजशाला में गुरुवार को मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन हुआ

मातृशक्ति सम्मेलन को राष्ट्र सेविका समिति विभाग कार्यवाहिका ज्योति सोनी ने किया संबोधित

2 min read
Google source verification

धार

image

Hemant Jat

Feb 16, 2024

Bhojshala and installation of statue of Maa Vagdevi

भोजशाला में मां वाग्देवी का पूजन करते मातृशक्ति

धार.
बसंतोत्सव के तहत भोजशाला में गुरुवार को मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन हुआ। भोजशाला परिसर में दोपहर 1.30 बजे मातृशक्तियों ने भोजशाला में मां वाग्देवी के तेल चित्र का पूजन किया। इसमें बड़ी संख्या में मातृशक्तियों की सहभागिता देखने को मिली। भगवा ध्वज थामे मातृशक्ति भोजशाला में मां वाग्देवी का तेल चित्र लेकर पहुंची और विधि.विधान के साथ मां का पूजन.अर्चन किया।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि राष्ट्र सेविका समिति विभाग कार्यवाहिका ज्योति सोनी थी। अध्यक्षता मातृशक्ति मार्गदर्शिका सुमन व्यास ने की। अतिथियों का स्वागत कलावंती ठाकुर, डाली यादव, सुनीता शर्मा ने किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सोनी ने कहा कि यहां आने पर ऐसा रहा हैए जैसे धार के कण-कण में, भोजशाला के कण-कण में मां सरस्वती विराजमान है। ऐसी अनुभूति हो रही है की मां भगवती साक्षात यहीं पर विराजित है। कहते हैं संकल्प का कोई विकल्प नहीं और ऐसा ही संकल्प हमको अपने राष्ट्र के लिए लेना होगा। हम सभी भोजशाला में मां वाग्देवी को पुन: लाने के लिए हम सबको संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा मातृशक्ति को तेजस्वी कहा जाता है। रानी लक्ष्मीबाई का नाम पन्नों में लिखा गया था, लेकिन आज मन गढऩे की आवश्यकता है। हम मातृशक्ति अगर जीजा माता बनकर अपनी संतानों को गडऩ़ा होगा। हम व्यक्तिगत स्वार्थ के लिएए व्यक्तिगत निजी कार्यों के लिए लड़ते है। लेकिन देश, धर्म और राष्ट्र के लिए लडऩे के लिए हमें ही अपनी संताने गढऩी होगी। क्योंकि राजा भोज, राम,कृष्ण, परशुराम ने किसी माता से जन्म लेकर पुरुषार्थ कायम किया था। एक प्रतापी विशाल स्वाभिमानी व्यक्तित्व को निखार था। ऐसे ही हम मातृशक्ति को आवश्यकता है हमें अपने संतानों को लव-कुश बनाना होगा। जिन्होंने ने संघर्ष के बाद अपने पिता के सामने अपनी ही संघर्ष गाथा कही थी। ऐसे प्रहलाद बनाना होंगे, जिन्होंने अग्नि परीक्षा देखकर भगवान का प्रमाण दिया कि वह साक्षात है। अपनी संतान को संस्कार देने होंगे।

भंजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन

भोज उत्सव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को रात 8 बजे भजन संध्या का आयोजन होना है। यह आयोजन मोतीबाग चौक पर होगा। इसमें ये चमक ये दमकए फुलवन मा महक फेम भजन गायक सुधीर व्यास द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं 17 फरवरी को सुबह 9 बजे कन्या पूजन के साथ भोज उत्सव का समापन होगा।