scriptCan't catch China thread in Dhar | ये कैसा प्रशासन का तंत्र, कार्रवाई के पहले लगी भनक, गायब हो गई चायना डोर, शहर में चल रही सिर्फ खानापूर्ति | Patrika News

ये कैसा प्रशासन का तंत्र, कार्रवाई के पहले लगी भनक, गायब हो गई चायना डोर, शहर में चल रही सिर्फ खानापूर्ति

locationधारPublished: Jan 08, 2023 07:57:23 pm

Submitted by:

amit mandloi

दूसरे जिलों में ड्रोन से गिनरानी, मुनादी और मकान तोडने की कार्रवाई, लोगों की प्रशासन को नहीं है चिंता

ये कैसा प्रशासन का तंत्र, कार्रवाई के पहले लगी भनक, गायब हो गई चायना डोर, शहर में चल रही सिर्फ खानापूर्ति
ये कैसा प्रशासन का तंत्र, कार्रवाई के पहले लगी भनक, गायब हो गई चायना डोर, शहर में चल रही सिर्फ खानापूर्ति
धार.
जिलेभर में १४ जनवरी को मकर संक्रांति के तहत पतंग उत्सव देखने को मिलेगा। इस दौरान बड़े पैमाने पर पतंगबाजी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का भी इस्तेमाल होने की आशंका रहेगी। इसकी वजह यह है कि पतंग के शौकिनों द्वारा पहले ही धागे की खरीदी और स्टॉक कर लिया है। जिसका इस्तेमाल शहर में हो रहा है। इसका ताजा उदाहरण शनिवार को अदर्श सडक़ पर ही देखने को मिला है, जहां चाइनीज धागे के संपर्क में आने के कारण एक युवक बुरी तरह घायल हुआ था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.