16 साल की उम्र में संयम की राह पकड़ी, दीक्षा के बाद नाम अचलमुनि
धारPublished: Dec 04, 2022 07:34:09 pm
-श्रीश्रीमाल परिवार के एकलौते पुत्र अचल का दीक्षा महोत्सव पूर्ण


16 साल की उम्र में संयम की राह पकड़ी, दीक्षा के बाद नाम अचलमुनि
नागदा. वीर पिता के कांधों पर विराजमान 16 वर्षीय दीक्षार्थी बाल मुमुक्षु अचल श्रीश्रीमाल दीक्षा महोत्सव के पांचवे दिन रविवार को अपने निवास से महाभिनिष्क्रमण यात्रा के साथ दीक्षा स्थल के लिए रवाना हुए तो हजारो गुरूभक्त दीक्षार्थी की जय-जयकार करते हुए यात्रा में शामिल हुए।