तुलसी विवाह के साथ दो जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
पाटोत्सव मनाया: प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भी हुआ आयोजन
धार
Published: February 23, 2022 12:12:43 am
कुक्षी. श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के रणछोडऱाय राय मंदिर के वार्षिकोत्सव के साथ तुलसी विवाह एवं सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इसमें 2 जोडों का विवाह संपन्न हुआ। आयोजन समिति के सचिव गोपाल सोनी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान रणछोडराय एवं राधाकृष्ण की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक पाटोत्सव मनाया गया । जिसके तहत तुलसी विवाह एवं सामूहिक विवाह का आयोजन भी हुआ ।
दो दिवसीय इस आयोजन का शुभारंभ समाजसेवी मांगीलाल चौधरी ने भगवान गणेशजी की मूर्ति के पूजन के साथ किया। रात्रि में भगवान शालिग्राम एवं तुलसी के हल्दी समारोह तथा महिलाओं के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए । इसमें समाज की महिलाओं तथा बालिकाओ ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए । 22 फरवरी को प्रात: भगवान का चल समारोह निकला। इसमे सभी घरों पर भगवान शालिग्राम एवं तुलसी माता का पूजन किया । बारात रणछोडराय मंदिर परिसर से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से निकलते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंची जहा बारात की अगवानी समाज द्वारा की गई। जगह जगह बारात पर पुष्प वर्षा की गई।
कार्यक्रम में रमेशचंद्र हेडाऊ, आयोजन समिति के संयोजक ओमप्रकाश सोनी , ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहनलाल हेडाऊ , समाज संचालन समिति के विश्लेष सोनी, ट्रस्टी कनकमल सोनी, राजेन्द्र बाडमेरा, पुरषोत्तम सोनी, युवा संगठन के अध्यक्ष कपिल जसमतिया, रोहित जसमतिया, संजय जारोला, गौरव सोनी का सहयोग रहा। आयोजन में भगवान रणछोडराय की हुंडी की बोली 1100 रुपए से शुरू होकर 51 हजार रुपए तक पहुंची। इसका लाभ गुजरात के मांगरोल निवासी हीरालाल सोनी को प्राप्त हुआ । संचालन सचिव गोपाल सोनी ने किया। आभार ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहनलाल हेडाऊ ने माना।

श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के रणछोडऱाय राय मंदिर के वार्षिकोत्सव के साथ तुलसी विवाह एवं सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
