scriptअस्पताल में गुटखा खाया तो बना चालान | Challan was made after eating gutkha in hospital | Patrika News

अस्पताल में गुटखा खाया तो बना चालान

locationधारPublished: Aug 22, 2019 12:03:57 pm

Submitted by:

atul porwal

डॉक्टरों ने गार्ड के साथ धूम्रपान करने वालों को दी हिदायत

अस्पताल में गुटखा खाया तो बना चालान

अस्पताल में गुटखा खाया तो बना चालान

धार.
धूम्रपान निषेध तो बरसों से है, लेकिन शौकिन इसकी परवाह नहीं करते। यह भी नहीं सोचते कि जहां इस पर प्रतिबंध है वहां तो रूक जाएं। मंगलवार को जिला अस्पताल में धूम्रपान करने वाले व तम्बाकू खाने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए उन्हें हिदायत भी दी।
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. संजय भंडारी ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपानी रोकने व तम्बाकू का सेवन करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी है। हालांकि नियम में अधिकतम 200 रुपए दंड का प्रावधान है, लेकिन नियम तोडऩे वालों की स्थिति देखते हुए उनसे दंड राशि वसूली जा रही है। मंगलवार को जिला अस्पताल में कार्रवाई करते हुए ६ लोगों के चालान बनाए, जो बिड़ी, सिगरेट पीते हुए या तम्बाकू खाते हुए मिले। इनसे 400 रुपए दंड राशि वसूल की गई, जिन्हें यह भी हिदायत दी गइ्र कि आगे से ऐसा करते पाए गए तो उनके खिलाफ बड़ी चालानी कार्रवाई की जाएगी। अब तक हुई कार्रवाई में 1800 रुपए दंड राशि वसूल की जा चुकी है। मंगलवार को कार्रवाई के दौरान डॉ. जीजे जेम्स, अस्पताल चौकी पर पदस्थ हेडकांस्टेबल एएस बघेल व अस्पताल के चौकीदार भी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो