धार

पार्षदों ने लगाए क्रिकेट में चौके-छक्के, नीबू रेस में दौड़ीं छात्राएं

आठ दिवसीय आनंद उत्सव का शुभारंभ

धारJan 15, 2019 / 01:37 am

amit mandloi

lemon race

धार. नगर पालिका परिषद धार द्वारा लालबाग परिसर में आनंद उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके तहत कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सोमवार को लालबाग में क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया। नगर पालिका के सभापति बंटी डोड और नपा उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया की टीम के बीच मैच खेल गए। सात ओवर के इस मैच में बंटी डोड की टीम ने 38 रन बनाए और लक्ष्य का पीछा करने उतरी कालीचरण सोनवानिया की टीम ने 39 रन बनाकर जीत हासिल की। इसके अलावा नीबू रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंशिका पंकज, द्तिीय स्थान भाग्यश्री, तृतीय बुलबुल रही। वहीं नीबू रेस में प्रथम स्थान में धर्मेंद्र यादव, द्वितीय बंटी डोड और तृतीय स्थान पर संजयसिंह ठाकुर रहे। इस अवसर पर नपा सीएमओ आरएस मंडलोई, इंजीनियर सुधीर ठाकुर, राहुल वर्मा, वाकिफ मोहम्मद मौजूद थे।
आठ दिवसीय आनंद उत्सव का गिल्ली-डंडा स्पर्धा से शुभारंभ
सादलपुर. मध्यप्रदेश शासन के अध्यात्म विभाग के आदेशानुसार आठ दिवसीय आनंद उत्सव का शुभारंभ मकर संक्रांति सोमवार से सादलपुर क्लस्टर पर किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि लोकेंद्रसिंह चौहान, पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष रामभरोसे वर्मा, संजय सोलंकी, भंवरनाथ, सेवानिवृत्त शिक्षक रामस्वरूप वर्मा, सतीश चौहान द्वारा हाई स्कूल प्राचार्य अनिता चिंचोलिकर की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी महेंद्र अवस्थी ने आंनद उत्सव के उद्देश्य व इसके तहत होने वाली खेल गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम 21 जनवरी तक सतत चलाया जाएगा, जिसमें विभिन्न खेल गतिविधियां करवाई जाएगी। इसमें ग्राम पंचायत सादलपुर सहित हरसोरा, गोविंदपुरा, एकलदुना पंचायत के ग्रामीण भी हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर एकलदुना के प्रधान अध्यापक मिश्रीलाल जोनवाल, सचिव कमल कामदार, सहायक सचिव सत्यनारायण पाटीदार, ओमप्रकाश कौशल, इंद्रजीत सुगंधी, भगवानसिंह परमार आदि का भी सहयोग रहा।
महाराणा प्रताप ग्रुप बना विजेता
आंनदोत्सव के पहले दिन गिल्ली-डंडा व पतंगबाजी का आयोजन किया गया। गिल्ली-डंडा स्पर्धा में रानी लक्ष्मीबाई व महाराणा प्रताप ग्रुप ने हिस्सा लिया, जिसमें महाराणा प्रताप ग्रुप विजय हुआ। आनंदोत्सव के तहत मंगलवार को भी विभिन्न तरह के खेलों का आयोजन किया जाएगा। इसमें आम ग्रामीण जन भी अपनी टीम बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते है प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए नोडल अधिकारी अवस्थी से संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Home / Dhar / पार्षदों ने लगाए क्रिकेट में चौके-छक्के, नीबू रेस में दौड़ीं छात्राएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.