धार

स्वच्छता की शपथ के साथ मैदान में नजर आए कर्मचारी

पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान में भागीदारी निभाते सीमेंट कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी

धारJan 28, 2020 / 11:07 pm

binod singh

स्वच्छता की शपथ के साथ मैदान में नजर आए कर्मचारी

मनावर. प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छता के लिए पत्रिका ने जो स्वर्णिम भारत अभियान चलाया उसमें मनावर स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी ने पूरी सहभागिता निभाई। सोमवार को यूनिट हेड विजय छाबड़ा ने शपथ दिलाई तो मंगलवार को यूनिट के सभी अधिकारी व कर्मचारी मैदान में नजर आए। यूनिट मैनेजर संजय गुप्ता ने बताया कि पत्रिका के अभियान से प्रेरित होकर विजय छाबड़ा ने ना केवल यूनिट के सभी अधिकारी बल्कि सभी कर्मचारियों को प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ भारत की शपथ दिलाई। सत्तर घंटे स्वच्छता के लिए मंगलवार को सभी अधिकारी व कर्मचारी प्लास्टिक मुक्ति व स्वच्छता के लिए जागरूक होकर जागरूक साफ-सफाई के लिए मैदान में उतरे।
कोद. नगर के शासकीय स्कूल प्रांगण में 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत देश के लिए शपथ पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान को समर्थन मिला। बच्चों सहित जनप्रतिनिधियों ने शपथ ली। शपथ का वाचन पत्रिका संवाददाता विक्की राजपुरोहित ने किया। पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान को समर्थन करते हुए ग्रामीणों बच्चों और जनप्रतिनिधियों ने अपने गांव अपने मोहल्ले अपने आंगन को साफ एवं स्वच्छ बनाने की शपथ ली। आने वाले वर्ष में हमारी जन्मभूमि को 70 घंटे जरूर देंगे और अपने इलाके को स्वच्छ व सुंदर बनाने तथा प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए कार्य भी करेंगे और अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे। साथ ही संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों का कर्तव्य का निर्माण भी करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व सरपंच ईश्वर कटारा, शंकर सिंह राठौर, सरपंच ममता चौहान, सुभद्रा पाटीदार, पंकज जैन, पशु चिकित्सक डॉक्टर आरके दुबे, आनंद अग्निहोत्री, श्रवण शर्मा, राकेश माउतीया, कन्हैयालाल पाटीदार, भरत पाटीदार, राधेश्याम शर्मा आदि के साथ में सैकड़ों बच्चे एवं ग्रामीण जन ने शपथ ली।

Home / Dhar / स्वच्छता की शपथ के साथ मैदान में नजर आए कर्मचारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.