धार

सीएम के कार्यक्रम से भूखे लौटे किसान, ग्रामीण

खाने-पीने का इंतजाम तक नहीं कर पाए

धारFeb 27, 2020 / 01:18 am

binod singh

सीएम के कार्यक्रम से भूखे लौटे किसान, ग्रामीण

बाग. कुक्षी के पास डही में सीएम कमलनाथ ने करोड़ों रुपए की माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री कमलनाथ भीड़ जुटाने के लिए बाग जनपद की सभी 48 ग्राम पंचायतों के 91 गांवों सेे करीब चार हजार हितग्राहियों को ले जाने का टारगेट दिया गया था। इसकी जवाबदारी उपयंत्रियों, पंचायत सचिवों के साथ रोजगार सहायकों को भी दी गई थी। ये लोग ग्रामीणों को लेकर कार्यक्रम में पहुंचे तो लेकिन इनके खाने-पीने का इंतजाम तक नहीं कर पाए। ग्रामीण दिनभर भूखे भटकते रहे। कुक्षी विधानसभा की जनपदों द्वारा तो उनके क्षेत्र से ले गए लोगों को भोजन, पानी की व्यवस्था पैकेटों के रूप में की गई थी परंतु बाग विकासखंड की जनपद पंचायत द्वारा इस मामले में हितग्राहियों की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीण मुकेश अनारे ने बताया कि उनके क्षेत्र परेठा ,बराड एवं घोर जो कि तीनों ग्राम टांडा क्षेत्र के है। यहां से डही 50 किमी पड़ता है और इन गांवों से 85 लोग डही पहुंचे थे। उन्हें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ले जाया गया परन्तु खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। इस दौरान जेब से उन्होंने नाश्ता कर भूख मिटाई।
-जनपद ने बनाए थे प्रभारी अधिकारी
जनपद पंचायत ने इस आयोजन में हितग्राहियों को ले जाने के लिए बकायदा एक आदेश 24 फरवरी को निकाला गया था । लाने-ले जाने के लिए कार्यक्रम प्रभारी अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद बाग विकास आर्य , सहायक यंत्री राजकुमार चौहान को बनाकर सौंपी थी। उसके बावजूद हितग्राहियों की कोई भोजन और पेयजल की व्यवस्था नहीं हो पाई। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी विकास आर्य ने बताया कि उन्हें इस कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया ऐसा आदेश ही प्राप्त नहीं हुआ अगर मालुम होता तो सबसे पहले वे इसी काम को करवाते।
-पडिय़ाल में लगा वाहनों का जाम
कुक्षी-पडिय़ाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यक्रम के समापन के बाद लोगों की वापसी के दौरान ग्राम पडिय़ाल में वाहनों का लम्बा जाम लग गया। वाहनों की कतारों का जाम ऐसा लगा कि वाहनों में बैठे लोग भी घबरा गए। पडिय़ाल से ही कोडदा, दोगांवा के अलावा कुक्षी, सुसारी, निसरपुर, बाग, टांडा, जोबट सहित धार जाने वाले वाहन यहीं से होकर निकलने से जाम की स्थिति बनी। इस जाम से वाहनों को निकलने में एक घन्टे से अधिक का समय लगा।

Home / Dhar / सीएम के कार्यक्रम से भूखे लौटे किसान, ग्रामीण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.