VIDEO नगर सुरक्षा समिति को अस्तित्व में लाने वाले संस्थापक को सम्मान की दरकार...कलेक्टर ने कहा भेजेंगे प्रस्ताव
धारPublished: Jan 17, 2023 07:24:11 pm
-वृद्ध की फरियाद सुन कार से घर छोडऩे पहुंचे कलेक्टर प्रियंक मिश्रा
-वृद्धा की मदद के लिए पहुंचे थे जनसुनवाई, कलेक्टर को बताई अपनी समस्या


VIDEO नगर सुरक्षा समिति को अस्तित्व में लाने वाले संस्थापक को सम्मान की दरकार...कलेक्टर ने कहा भेजेंगे प्रस्ताव
धार. क्रांतिकारियों के साथ कदमताल कर आंदोलनों में भाग लेने वाले व नगर सुरक्षा समिति को अस्तित्व में लाने वाले संस्थापक को एक राज्य स्तरीय सम्मान पाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाना पड़ रही है। मंगलवार को गोपालराव दुबे(८८) जनसुनवाई में पहुंचे। दरअसल दुबे यहां पर एक वृद्ध महिला की समस्या लेकर पहुंचे थे। इस बीच उन्होंने भी अपने सम्मान का आवेदन अधिकारियों के समक्ष रखा। चूंकि सम्मान का आवेदन जनसुनवाई में स्वीकार नहीं हो सकता। ऐसे में दुबे को लौटना पड़ा।