सालों का साथ क्यों छोडा एक दम, वन स्टाप सेंटर की कैसे मेहनत लाई रंग
धारPublished: Nov 09, 2022 07:46:41 pm
- सखी वन स्टॉप सेंटर धार काउंसलिंग कर दोनों परिवारों को किया साथ


सालों का साथ क्यों छोडा एक दम, वन स्टाप सेंटर की कैसे मेहनत लाई रंग
धार. महिला व बाल विकास विभाग द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर धार द्वारा घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं के लिए एक छत के नीचे सारी सुविधा उपलब्ध करवाता है। इसी कड़ी में वन स्टॉप सेंटर पर फिर दो घरों की खुशियां लौटाई है। वन स्टॉप सेंटर प्रशासक ज्योत्सनासिंह ठाकुर ने बताया आने वाली सभी महिलाओं की समस्याओं को ध्यान में रखकर सभी के लिए यथोचित कार्रवाई की जाती है।