scriptक्राइम ब्रांच ने पकड़े अभी तक के सबसे अधिक इनामी डकैत- देखें वीडियो | Crime Branch caught the highest prize robber till date | Patrika News

क्राइम ब्रांच ने पकड़े अभी तक के सबसे अधिक इनामी डकैत- देखें वीडियो

locationधारPublished: Mar 05, 2020 05:30:32 pm

– कुख्यात गांव जामदा-भूतिया के हैं पांच आरोपी – पांचों पर 1 लाख 75 हजार का इनाम था

crime

crime

धार@अमित एस मंडलोई की रिपोर्ट…

मध्यप्रदेश में पुलिस के हाथ आज गुरुवार को एक शानदार सफलता हाथ लगी है। जिसके तहत क्राइम ब्रांच ने कुख्यात गांव जामदा भूतिया के पांच कुख्यात बदमाशों को पकडऩे में सफलता पाई है। इन पांचों बदमाशों पर एक लाख 75 हजार रुपए का इनाम था। क्राइम ब्रांच और पुलिस ने पहली बार इतनी बड़ी राशि के इनामी डकैत पकडे हैं।

पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रतापसिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी थाना सरदारपुर, टांडा व थाना गंधवानी के 14 डकैती, 1 हत्या सहित डकैती, 3 लूट, 3 हत्या के प्रयास, 1 मारपीट, 1 चोरी व 1 नकबजनी कुल 24 गंभीर अपराधों में फरार चल रहे थे। इन पर एक लाख 75 हजार रुपए का इनाम ग्रामीण रेंज डीआईजी ने घोषित किया था।

डकैती डालने के पहले पकड़े गए
क्राइम ब्रांच धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि जामदा भूतिया के 4-5 खतरनाक बदमाश हथियारों से लेस होकर किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। ये लोग दो मोटरसायकलों से राताकोट.बडौदिया कच्चा रोड खाली खेत, पुलिया के पास इक्ट्ठे होकर बडोदिया गांव में डकैती डालने की योजना बना रहे है।
संयुक्त कार्रवाई में ये भी रहे
क्राईम ब्रांच और सरदारपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई थी। जिसमें सउनि धीरजसिंह,प्रधान आरक्षक रामसिंह गौर, संजय राव, आरक्षक राजेश, गुलसिंह, रूपेश, बलराम, राहुल, संग्रम, नवीन, कुंदन, सज्जैन, सायबर शाखा से प्रशांत, शुभम, सरदारपुर थाना प्रभारी निहालसिंह दंडोतिया, उपनिरीक्षक केएल पाटीदार, आकाशसिंह, रमेशचंद्र नायक, प्रआ गुलाबसिंह, कालूसिंह बामनिया, आरक्षक आकाश, अनिल,टांडा सहायक उपनिरीक्षक बीएस परिहार, आरक्षक नीरज का सहयोग रहा।
इस संबंध में पांडे ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद एसडीओपी सरदारपुर ऐश्वर्य शास्त्री, थाना प्रभारी इंचार्ज सरदारपुर निहालसिंह डंडोतिया, उनि केएल पाटीदार, थाना प्रभारी टांडा राजू मकवाना, उनि आकाश सिंह एवं क्राईम-सायबर शाखा प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को मय टीम के मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर अलग—अलग टीमें बनाकर चारों ओर से घेराबंदी की।
क्राइम ब्रांच टीम ने अंधेरे में थोडा पास जाकर सुना तो मालूम चला कि 5 लोग शराब पीते हुए आपस में रात में बडोदिया गांव में डकैती डालने की बात कर रहे थे। इसके बाद कुछ ही देर में पुलिस टीम ने चारों ओर से एक साथ घेराबंदी कर दबिश दी।
ये हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। कैलाश पिता नूरला अमलियार, महेन्द्रसिंह पिता नवलसिंह वसुनिया ,मेहरू पिता कालू मेडा ,जबरसिंह पिता ऐसू मछार,मुकेश पिता जुवानसिंह को पकड़ा है। एसपी ने बताया कि इनका रिमांड मांगा जाएगा।

देशी-कटटा और फालिया लेकर घूम रहे थे…
पुलिस ने इन लोगों के पास से हथियार भी बरामद किए है। सिंह ने बताया कि पकडे गए आरोपियों के कब्जे से 1 देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, धारदार लोहे का फालिया, लोहे की टामी, 1 डंडा सहित दो चोरी की मोटर सायकलें भी जब्त की है। पूछताछ में दोनों मोटरसाइकिलें चोरी की होना बताया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो