scriptDepot's buyer not found, auction canceled due to single tender | डीपो का नहीं मिला खरीदार, सिंगल टेंडर आने से नीलामी निरस्त | Patrika News

डीपो का नहीं मिला खरीदार, सिंगल टेंडर आने से नीलामी निरस्त

locationधारPublished: Nov 22, 2022 07:43:12 pm

Submitted by:

amit mandloi

अब दोबारा 22 अक्टूबर को नीलामी
- मेन एंट्री नहीं होने के कारण खरीदारों में रूचि कम, आधा दर्जन से अधिक लोगों ने देखी थी जमीन

डीपो का नहीं मिला खरीदार, सिंगल टेंडर आने से नीलामी निरस्त
डीपो का नहीं मिला खरीदार, सिंगल टेंडर आने से नीलामी निरस्त

धार.
शहर के बीचोंबीच स्थित डीपो की जमीन का खरीदार नहीं मिल रहा है। १७ नवंबर को हुई ऑनलाइन नीलामी में सिंगल टेंडर होने से नीलामी प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है। अब दोबारा २२ अक्टूबर को नीलामी रखी गई है। यह तीसरी बार डीपो की जमीन बेचने के लिए नए सिरे से टेंडर जारी किए गए है। इसके पहले भी दो बार टेंडर जारी हो चुके है। लेकिन पहली प्रक्रिया में किसी ने भी भाग नहीं लिया था। जबकि दूसरी बार हुए टेंडर में सिंगल टेंडर आने से प्रक्रिया निरस्त कर दी गई। अब दोबारा तीसरी बार टेंडर जारी कर दिए गए है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.