scriptdhar police caught thief | VIDEO चोरियों में मिले रुपए को कहां उडा रहे थे बदमाश फिर कैसे चढे पुलिस के हत्थे | Patrika News

VIDEO चोरियों में मिले रुपए को कहां उडा रहे थे बदमाश फिर कैसे चढे पुलिस के हत्थे

locationधारPublished: Feb 11, 2023 08:17:18 pm

Submitted by:

amit mandloi

- 72 घंटे के अंदर पुलिस ने किया शहर में हुई चोरी का खुलासा

VIDEO चोरियों में मिले रुपए को कहां उडा रहे थे बदमाश फिर कैसे चढे पुलिस के हत्थे
VIDEO चोरियों में मिले रुपए को कहां उडा रहे थे बदमाश फिर कैसे चढे पुलिस के हत्थे
-नकदी सहित आभूषण भी किए जब्त, दो आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर
धार.

शहर की एक कॉलोनी में ८ फरवरी को एक मकान में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। फरियादी ने चोरी की वारदात की एफआईआर नौगांव थाने में की थी। इसके बाद एसपी द्वारा एक टीम का गठन किया और ७२ घंटे के अंदर पुलिस ने चोरी के वारदात का खुलासा कर दिया।
चोरी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ लिया और उसके दो अन्य साथी फरार है। पुलिस भी इन दो आरोपियों को जल्द पकडऩे की बात कह रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.