scriptजीएसटी विसंगतियों के विरोध में बंद रहा धार | Dhar remained closed in protest against GST anomalies | Patrika News

जीएसटी विसंगतियों के विरोध में बंद रहा धार

locationधारPublished: Feb 26, 2021 09:05:50 pm

Submitted by:

Amit S mandloi

– सुधार को लेकर कैट द्वारा बुलाया गया बंद रहा सफल- जीएसटी में सुधार को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

जीएसटी विसंगतियों के विरोध में बंद रहा धार

जीएसटी विसंगतियों के विरोध में बंद रहा धार

धार.
फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ‘कैट’ द्वारा आयोजित एक दिवसीय धार शुक्रवार को मुकम्मल बंद रहा। सुबह से पूरा बाजार बंद था, दिनभर सडक़ों पर सन्नाटा पसरा रहा। सराफा, इलेक्ट्रानिक, किराना, कपड़ा, ऑटोमोबाइल, कृषि, स्टेशनरी, कृषि आदान संघ सहित हर वर्ग के व्यापारियों ने बंद का समर्थन किया।
कैट के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने बंद के दौरान शुक्रवार को दोपहर में अपर कलेक्टर डॉ. सोनाली सिडाना को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में जीएसटी में शामिल विसंगतियों को दूर करने की मांग की गई है। इस दौरान कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी महेश माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, नगर अध्यक्ष जितेंद्र आहूजा, वरिष्ठ भाजपा नेता अनंत अग्रवाल, विकास जैन, विष्णु राठौड़, अभिषेक चौधरी, नारायण जोशी, पारस गंगवाल, अशोक गर्ग, गिरिराज अग्रवाल, पुरुषोत्तम दास आहूजा, कांतिलाल सोनी, अजय लुहाडिय़ा, प्रभास सुगंधी, पुरुषोत्तमदास अग्रवाल, अरविंद चौधरी, प्रकाश जोशी, मुकेश अग्रवाल, रणजीत गावड़े आदि मौजूद थे।
जीएसटी विसंगतियों के विरोध में बंद रहा धार
जीएसटी विसंगतियों के विरोध में बंद रहा धार
तीन घंटे बंद रहे पंप

बंद के चलते कृषि उपज मंडी धार में भी कामकाज बंद रहा। इसके अलावा शहर के तीनों पेट्रोल पंप तीन घंटे के लिए बंद रहे। बंद के दौरान उन छोटे-छोटे दुकानदारों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखे, जो जीएसटी के दायरे में आते ही नहीं। उनके समर्थन के चलते बंद कामयाब रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो