धार में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान इस पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया सिंघाना में दो दिन के भीतर दो स्थानों पर चोरी में लाखों रुपए का सामान गया था। पहली घटना प्रकाश पाटीदार के सूने मकान में 9 जून को हुई। पाटीदार और उनका परिवार बाहर गया था। घर सूना होने के कारण बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जबकि दूसरे दिन १० जून की रात नीलेश जैन व प्रीति जैन के घर पर बदमाशों ने धावा बोलकर आभूषण व नकदी पर हाथ साफ किया। जैन परिवार के अनुसार बदमाश १० लाख के आभूषण व नकदी ले गए। इतनी बड़ी वारदात के बाद पुलिस हरकत में आई और बदमाशों को पकडऩे के लिए मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया।
फाटे से पकड़ाए बदमाश इस घटना के बाद परिवार के सदस्यों ने जानकारी पुलिस को दी। बड़ी चोरी होने के कारण पुलिस हरकत में आई और मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया। १३ जून को मुखबिर से सूचना मिली कि जफर उर्फ छोटू पिता रफीक खान(२२) व साजिद उर्फ घोटू पिता सलीम खान(२५) निवासी सिंघाना दोनों गुराडिय़ा फाटे पर बाइक लेकर खड़े है। इन्हें पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया। सख्ती करने पर दोनों बदमाशों ने चोरी की बात कबूली और निशानदेही पर चोरी का १३ तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी व नकदी ९२ हजार भी बरामद की। साथ ही दोनों आरोपियों के पास से दो देशी कट्टे व कारतूस भी बरामद किए। प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी देवेंद्र पाटीदार, एसडीओपी धीरज बब्बर सहित अन्य मौजूद थे।