धार में 250 करोड़ के घोटाले में चार ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई
धारPublished: Aug 17, 2023 11:37:34 am
ED action in St. Teresa scam in Dhar
धार. एमपी के धार जिले में करोड़ों के घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय DIRECTORATE OF ENFORCEMENT यानि ईडी कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि शहर में कई ठिकानों पर ईडी ने छापामारी की है। ईडी की इस कार्रवाई में टीम की सर्चिंग चल रही है।