script

सरदारपुर, बदनावर व मनावर में त्रिकोणीय मुकाबला

locationधारPublished: Nov 15, 2018 01:15:57 am

Submitted by:

amit mandloi

स्थिति स्पष्ट : कांग्रेस उपाध्यक्ष की समझाइश पर भी नहीं माने वसुनिया, भाजपा के अग्रवाल और डॉ. मुवैल भी डटे

Hitash Thakur and Jitendra Makwana withdraw their nomination papers

Hitash Thakur and Jitendra Makwana withdraw their nomination papers

पत्रिका टीम. बुधवार को नामांकन वापसी के दिन सियासी ड्रामा चलता रहा। सरदारपुर, बदनावर व मनावर में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। मनावर में रंजना बघेल भाजपा से तो कांग्रेस से डॉ. हीरालाल अलावा के साथ ही भाजपा के बागी डॉ. जगदीश मुवैल चुनाव मैदान में है। सरदारपुर में कांग्रेस के करणसिंह वसुनिया व बदनावर में राजेश अग्रवाल के नाम वापस नहीं लेने से यहां भी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
सरदारपुर. कांग्रेस के बागी पूर्व जनपद अध्यक्ष करणसिंह वसुनिया ने जहां टिकट वितरण से नाराजगी जताते हुए सपाक्स के टिकट पर नामांकन दाखिल कर बगावती तेवर उजागर किए थे। वहीं नाम वापसी के पूर्व वसुनिया को मनाने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक बदनावर राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को भी मोर्चा संभालना पड़ा था। तमाम कोशिश के बाद भी वसुनिया का नामांकन नहीं उठने से दत्तीगांव नाराज दिखाई दिए। द नाम वापसी के दौरान अंतिम दिन बुधवार को लगभग 11.30 पर पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल के समर्थन में दत्तीगांव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तोलाराम गामड़ को मना कर नाम वापसी के लिए कार्यकर्ताओं के साथ रिटर्निंग कार्यालय पहुंचे थे। जहां वसुनिया के नाम वापसी बाकी रहने की सूचना मिलने पर दत्तीगांव ने कार्यकर्ता की दो टीमों को भी वसुनिया को ढूंढने के लिए भेजा था लेकिन कार्यकर्ताओं को खाली हाथ लौटना पड़ा। वसुनिया से दोनों पार्टियों को नुकसान की आशंका है।
बागी ने बढ़ाई कांग्रेस की ताकत: नाम वापसी के दौरान भाजपा के बागी मायाराम मेडा ने पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल को 30 सरपंचों का समर्थन देकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। मेडा के मुताबिक वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री कन्यादान के तहत निजी खर्च पर सामूहिक विवाह का आयोजन मेडा ने कराया था। 6 वर्ष बीतने पर भी तमाम आश्वासनों के बाद पार्टी पदाधिकारी व सरकारी अमले द्वारा उक्त आयोजन में किए गए खर्च की 2 लाख 47 हजार का भुगतान नहीं किया। पार्टी के पदाधिकारी बागी प्रत्याशी मेडा को मनाने नहीं पहुंचे। वहीं पूर्व जिपं अध्यक्ष व कांग्रेस के बागी तोलाराम गामड़ ने भी नाम वापस लेकर कांग्रेस की ताकत बढ़ाई। इधर अटल सेना के जिला अध्यक्ष भाजपा के बागी हरिराम पटेल, पूर्व विधायक मुकामसिंह निगवाल, विस प्रभारी कन्हैयालाल धाकड़, जिपं अध्यक्ष मालती मोहन पटेल, राजेंद्र गर्ग, मंडल अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी व पूर्व नपं अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ नाम वापसी के लिए पहुंचे।
जिले की सात सीटों पर ५२ प्रत्याशी चुनाव मैदान में
धार.विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए जिले की सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद अब कुल 52 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रह गए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर एवं गंधवानी में 6 -6 , कुक्षी एवं मनावर में 5-5, धरमपुरी में 10, धार में 12 तथा विधानसभा क्षेत्र बदनावर में 8 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।
धार में 12 प्रत्याशी
धार विधानसभा निर्वाचन की तस्वीर अब साफ हो गई है। नाम वापसी के अंतिम दिन तीन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। बुधवार को नाम वापसी के अंतिम दिवस निर्धारित समय तक कुलदीप बुंदेला, जितेंद्र मकवाने एवं हितेष ठाकुर ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। अब धार विधानसभा के लिए कुल 12 प्रत्याशी मैदान में है।
बुधवार को सर्वप्रथम कुलदीप बुंदेला ने अपने समर्थकों के साथ जाकर नामांकन पत्र वापस लिया। निर्धारित समय 3 बजे के कुछ समय पूर्व हितेष ठाकुर ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना नामांकन पत्र वापस लिया। अब बहुजन समाज पार्टी की ओर से अब्दुल सलाम, प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी से धन्नालाल मालवीय, सपाक्स से सुनील त्रिवेदी, भारतीय अपना अधिकार पार्टी से ओमप्रकाश जोशी, आम आदमी पार्टी से नंदा ठाकुर, बहुजन मुक्ति पार्टी के शरीफ मोहम्मद एडवोकेट, सर्वसमाज कल्याण पार्टी से अमित जैन एंव निर्दलीय संजय जायसवाल, जमीला बी, राजेश राठौर है। वहीं भाजपा नीना वर्मा और कांग्रेस से प्रभादेवी गौतम है। रिटर्निंग अधिकारी धार विधानसभा वीरेंद्र कटारे द्वारा बताया गया कि बुधवार को कुलदीपसिंह बुंदेला, हितेष ठाकुर और जितेंद्र मकवाना अपने-अपने नामांकन पत्र वापस ले
लिए है।
धार.विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए जिले की सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद अब कुल 52 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रह गए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर एवं गंधवानी में 6 -6 , कुक्षी एवं मनावर में 5-5, धरमपुरी में 10, धार में 12 तथा विधानसभा क्षेत्र बदनावर में 8 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।
धार में 12 प्रत्याशी
धार विधानसभा निर्वाचन की तस्वीर अब साफ हो गई है। नाम वापसी के अंतिम दिन तीन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। बुधवार को नाम वापसी के अंतिम दिवस निर्धारित समय तक कुलदीप बुंदेला, जितेंद्र मकवाने एवं हितेष ठाकुर ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। अब धार विधानसभा के लिए कुल 12 प्रत्याशी मैदान में है।
बुधवार को सर्वप्रथम कुलदीप बुंदेला ने अपने समर्थकों के साथ जाकर नामांकन पत्र वापस लिया। निर्धारित समय 3 बजे के कुछ समय पूर्व हितेष ठाकुर ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना नामांकन पत्र वापस लिया। अब बहुजन समाज पार्टी की ओर से अब्दुल सलाम, प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी से धन्नालाल मालवीय, सपाक्स से सुनील त्रिवेदी, भारतीय अपना अधिकार पार्टी से ओमप्रकाश जोशी, आम आदमी पार्टी से नंदा ठाकुर, बहुजन मुक्ति पार्टी के शरीफ मोहम्मद एडवोकेट, सर्वसमाज कल्याण पार्टी से अमित जैन एंव निर्दलीय संजय जायसवाल, जमीला बी, राजेश राठौर है। वहीं भाजपा नीना वर्मा और कांग्रेस से प्रभादेवी गौतम है। रिटर्निंग अधिकारी धार विधानसभा वीरेंद्र कटारे द्वारा बताया गया कि बुधवार को कुलदीपसिंह बुंदेला, हितेष ठाकुर और जितेंद्र मकवाना अपने-अपने नामांकन पत्र वापस ले
लिए है।
बदनावर विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला
बदनावर. विधानसभा चुनाव को लेकर नाम वापसी के अंतिम दिन बुधवार दोपहर तीन बजे 8 प्रत्याशी मैदान में रहे। बुधवार को चार लोगों ने अपने नामांकन पत्र वापस लेने से चुनावी तस्वीर साफ हो गई है। भाजपा से भंवरसिंह शेखावत, कांग्रेस से राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, गोगप से विक्रम पटेल, आम आदमी पार्टी से शैलेंद्र शर्मा, बसपा से समरथ, निर्दलीय राजेश अग्रवाल, मुकेश मंडलाई, संदीप पंवार अपना भाग्य आजमाएंगे। उम्मीदवारों में पांच अधिकृत दलों से मैदान में है। वहीं चार उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी है। नामांकन पत्र वापस लेने वालों में डॉ अभिषेकसिंह राठौर, राजेश मुनिया, बाबू खां काछीबड़ोदा एवं दुलीचंद है। कांग्रेस, भाजपा के साथ स्थानीय के मुददे पर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में होने से इस बार शेखावत, दत्तीगांव एवं अग्रवाल के मध्य त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना जताई जा रही है। उम्मीदवारों ने कई दिन पूर्व से ही अपना प्रचार प्रसार शुरू कर लोगों से संपर्क करना प्रारंभ कर दिया था।
सरकार बनने पर सौंपेंगे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी: ठाकुर
धार. वरिष्ठ कांग्रेस नेता हितैष ठाकुर ने बुधवार को अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामांकन दर्ज करने के बाद प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष दिग्विजयसिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव एवं मप्र प्रभारी दीपक बावरिया , सचिव एवं मप्र प्रभारी संजय कपूर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं अखिल भारतीय कांग्रेस के धार लोकसभा प्रभारी जोतसिंह बिस्ट द्वारा हितेष ठाकुर एवं उनके साथियों से फोन पर संपर्क कर भोपाल बुलाया व विस्तृत चर्चा की तथा कहा कि पार्टी हितैष ठाकुर की अब तक की सेवाओं का सम्मान करती है तथा इनकी सेवाओं को नजर अंदाज नहीं किया जाएगा।
सभी नेताओं ने ठाकुर को नामांकन वापस लेने का अनुरोध करते हुए कहा कि ठाकुर को चुनाव पूर्व संगठन में तथा सरकार बन जाने के बाद भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सोैंपी जाएगी। ठाकुर ने बुधवार को पार्टी नेताओं के आदेश को मानते हुए प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति के सदस्य मुजीब कुरैशी व गौतम परिवार के वरिष्ठ सदस्य रामप्रताप सिंह गौतम व अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन वापसी आवेदन प्रस्तुत किया।

ट्रेंडिंग वीडियो