scriptसंगम की रेती ने युवाओं को किया आकर्षित | Attracting youth to the Sangam | Patrika News

संगम की रेती ने युवाओं को किया आकर्षित

locationप्रयागराजPublished: Jan 22, 2016 12:56:00 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

गंगा की धारा हर तरफ भक्तीमय वातावरण के बीच शहरी युवाओं के लिए नया पिकनिक स्पाॅट बन गया है

इलाहाबाद. संगम की रेती पर बसा तम्बुओं का शहर झिलमिल रोशनी से सजी गंगा की धारा हर तरफ भक्ती मय वातावरण के बीच शहरी युवाओं के लिए नया पिकनिक स्पाॅट बन गया है। अध्यात्म के रंगो से इतर यहाॅ सिर्फ और सिर्फ इंटरटेनमेंट है बच्चों के लिए साधू संत और उकने रहने के तरीके अचम्भे से भरे हुए है। संगम के पास परेड ग्राउण्ड में लगे झूले भविष्य बताने वाली मशीन और अमृृतफल की दुकानों पर बच्चों के भीड़ जमा रहती है। माघ मेले में लोग जहाॅ हजारों की संख्या में कल्पवासी आस्था और संगम स्नान पुण्य लेने आए है तो वही युवा अपने दोस्तो के साथ संगम नोज पर बैठकर भागदौड़ की जिन्दगी में यहाॅ अपनी-अपनी तरह का सुकून तलाश रहे है। साइबेरियन पंछियों ने भी उन्हें खूब आकर्षित किया है, खाने पीने और हसी ठहाको के बीच घाटों के पास बैठने और मेले में सजी छोटी बड़ी दुकानो को देखने और दूर-दूर से आये संतो का आर्शिवाद ले रहे है। उन सब के बीच सेल्फी खीचना और ग्रुप के साथ सेल्फी लेकर सोशल नेटवकिंग साइटो पर अपलोड़ करना नही भूल रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो