script

हरी सब्जियों की खेती से मिला महिलाओं को रोजगार

locationधारPublished: Apr 08, 2020 11:33:29 pm

Submitted by:

shyam awasthi

लॉक डाउन में रोज कम दाम में ताजी मिल रही सब्जियां

हरी सब्जियों की खेती से मिला महिलाओं को रोजगार

रिंगनोद में महिलाएं प्रतिदिन ग्रामीणों को ताजी हरी सब्जियां कम से कम दाम पर उपलब्ध करा रही हैं।

रिंगनोद. टांडा के आस-पास के गांव की महिलाएं प्रतिदिन सुबह अपने खेतों में लगाई हरी सब्जियों को लेकर रिंगनोद और आसपास के गांव, नगरों में बेचने के लिए प्रतिदिन आ रही हैं. तारा घाटी डैम, खनीआंबा डैम और इंदला डैम बनने से क्षेत्र में पर्याप्त पानी हो गया है, जिससे यहां के आदिवासी परिवारों ने कृषि में विशेष ध्यान देकर सब्जियों की खेती करना शुरू कर दिया है । इसके कारण हरी सब्जियों से इन डैमो के आसपास रहने वाले गावों की महिलाओं को रोजगार के साथ साथ प्रतिदिन नकद मुनाफा भी मिल रहा है और अपने अपने घर परिवार में पतियों की जिम्मेदारी में बराबरी का सहयोग देकर परिवार का सहारा बन रही है। देश में कोरोना वायरस के कारण लगाए लॉक डाउन में कुछ लोगों द्वारा अधिक दाम वसूला जा रहा है। साथ ही कुछ लोग मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं, लेकिन यह महिलाएं प्रतिदिन ग्रामीणों को ताजी हरी सब्जियां कम से कम दाम पर उपलब्ध करा रही हैं। लॉक डाउन में सुबह दी जा रही छूट में बड़ी संख्या में ग्रामीण इन महिलाओं से सब्जियों की खरीदारी करते हैं और अपने घर ले जा रहे हैं ग्रामीणों की खरीदारी करने से इन्हें नगद राशि मिलती है जो कि इनके परिवार और बच्चों के पालन पोषण में मददगार बन रही है। रिंगनोद में सब्जी विक्रय करने आई महिला गीरू बाई, रतना बाई और मंजू बाई निवासी आंबासोटी ने बताया कि सब्जी की खेती में हमारे परिवार के सभी सदस्य मदद करते हैं । सब्जी बेचने से हमें प्रतिदिन नकद राशि मिल जाती है।
इस दाम में विक्रय करती हैं सब्जियां
भिंडी 30 रुपए
ग्वार फली 30रुपए
करेला 30 रुपए
बलोल 20 रुपए
बैगन 10 रुपए
टमाटर 10 रुपए
लौकी 10रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो