धारPublished: Sep 27, 2022 09:09:39 am
deepak deewan
अभाविप के कार्यक्रम में मारपीट
धार. इंदौर नाका स्थित पीजी कॉलेज में सोमवार को छात्रों में लात.घूसे चले। कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानि एबीवीपी की बैठक की वजह से यह बवाल हुआ. एबीवीपी ने क्लासरूम में बैठक ली जिसका यह कहते हुए विरोध किया गया कि इससे अध्ययन प्रभावित होता है. इसके बाद विवाद हुआ जिसमें आदिवासी छात्र संगठन के एक पदाधिकारी की पिटाई भी कर दी गई. मामले में प्राचार्य से भी शिकायत की गई है.