scriptFight between ABVP and tribal student organization | एबीवीपी ने क्लासरूम में ली बैठक, आदिवासी छात्र संगठन पदाधिकारी से की मारपीट | Patrika News

एबीवीपी ने क्लासरूम में ली बैठक, आदिवासी छात्र संगठन पदाधिकारी से की मारपीट

locationधारPublished: Sep 27, 2022 09:09:39 am

Submitted by:

deepak deewan

अभाविप के कार्यक्रम में मारपीट

abvp_aadiwasi.png
अभाविप के कार्यक्रम में मारपीट

धार. इंदौर नाका स्थित पीजी कॉलेज में सोमवार को छात्रों में लात.घूसे चले। कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानि एबीवीपी की बैठक की वजह से यह बवाल हुआ. एबीवीपी ने क्लासरूम में बैठक ली जिसका यह कहते हुए विरोध किया गया कि इससे अध्ययन प्रभावित होता है. इसके बाद विवाद हुआ जिसमें आदिवासी छात्र संगठन के एक पदाधिकारी की पिटाई भी कर दी गई. मामले में प्राचार्य से भी शिकायत की गई है.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.