धार

दो मासूमों को घर में छोडक़र मजदूरी करने गए, आग लगने पर पुकारने लगे बच्चे, 80 फीसदी जल गए

भूसे में आग लगने से हुआ हादसा, हालत गंभीरजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर किया इंदौर रैफर

धारFeb 06, 2020 / 05:21 pm

हुसैन अली

दो मासूमों को घर में छोडक़र मजदूरी करने गए, आग लगने पर पुकारने लगे बच्चे, 80 फीसदी जल गए

धार. दिहाड़ी मजदूरी करने वाले ग्रामीण सपरिवार सुबह से ही मजदूरी पर निकल गए, लेकिन छोटे बच्चों को घर पर ही छोड़ गए। कुछ देर बाद घर से उठते धुएं को देख आसपास वाले दौड़े तो आग लगी हुई थी। घर में भूसे के ढेर में आग से झुलसे दोनों बच्चे जोर-जोर से मदद के लिए पुकारने लगे। आवाज सुनकर लोग दौड़े और दोनों को निकाला, लेकिन तब तक वे काफी झुलस चुके थे। इधर खबर लगते ही घर वाले भी पहुंचे और बच्चों को लेकर जिला अस्पताल लाए। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर दोनों को इंदौर रैफर कर दिया। डॉ. गिरीराज भूर्रा का कहना है कि दोनों बच्चे लगभग 80 फीसदी जल चुके हैं, जिनकी हालत गंभीर है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.