धार

सभी मिलकर नियमों का संयमित तरीके पालन करें

विधायक ने मंडी में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए

धारApr 06, 2020 / 11:45 pm

shyam awasthi

बैठक के दौरान विधायक का उद्देश्य था कि किसी भी हाल में इस महामारी का प्रकोप धरमपुरी तहसील में पहुंचना नहीं चाहिए।

धामनोद. लॉक डाउन के चलते नगर में अनियमितता पाए जाने पर विधायक ने तीखे स्वर अपना लिए है । विधायक ने मंडी में सभी अधिकारियों को एकत्रित कर निर्देश दिए कि अब 9 बजे के बाद किसी भी हाल में कोई बाहर ना निकल पाए। मंडी में तहसीलदार अजमेरसिंह गौड़, नायब तहसीलदार अनुराग जैन, धामनोद थाना प्रभारी राजकुमार यादव, जनपद सीईओ आरके पालनपुरे, नप सीएमओ बलराम बुरे समेत प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया कि कोरोना वायरस के दुष्परिणाम आसपास के जिलों में सामने आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में धरमपुरी विधानसभा मे गंभीरता से कार्य करें। सभी अधिकारियों को हिदायत दी कि अब 9 बजे के बाद पूर्ण रूप से लॉक डाउन का पालन किया जाए। साथ-साथ दुकानें भी बंद की जाएं।ं कल स फल-फ्रूट बेचने वालों पर प्रतिबंध लगाया जाए। कोई भी व्यापारी ठेले गाड़ी से फल बेचते दिखाई दे तो चालानी कार्रवाई की जाएगी। वहीं सब्जी ठेले वालों को भी 7 से 9 बजे तक की हिदायत दी। विधायक ने बताया कि जो भी लोग यदि अब बिना वजह सडक़ में घूम रहे तो उन पर कार्रवाई की जाए।
बीमारी का प्रकोप आगे ना बढ़े एवं पुलिसकर्मियों की हिम्मत किसी भी कीमत पर कम ना हो इसके लिए आम सभा करके विधायक ने निर्देश दिए हैं । वहां पर मीडिया कर्मी और अन्य अधिकारी मौजूद थे। नगर परिषद सीएमओ को नगर में सफाई एवं समय-समय पर छिडक़ाव के लिए भी कहा गया। बैठक के दौरान विधायक का उद्देश्य था कि किसी भी हाल में इस महामारी का प्रकोप धरमपुरी तहसील में पहुंचना नहीं चाहिए। विधायक मेडा ने यह बताया कि पत्रकार भी इसमें बचने के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। सभी मिलकर बाहरी क्षेत्र से आ रहे लोगों को रोकने की कोशिश करे।ं हिदायत दी कि नियमों का पालन करवाए।

Home / Dhar / सभी मिलकर नियमों का संयमित तरीके पालन करें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.