script

Breaking : युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाला TI गिरफ्तार, बहन के केस में बात करने के बहाने बुलाया था कमरे पर

locationधारPublished: Feb 13, 2020 04:43:08 pm

बुधवार को परिजन ने बेटी की सुपुर्दगी और टीआई पर कार्रवाई के लिए दिया था आवेदन
पत्नी ने रंगरेलिया मनाते हुए पकड़ा था रंगेहाथ

Breaking : युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाला TI गिरफ्तार, बहन के केस में बात करने के बहाने से बुलाया था कमरे पर

Breaking : युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाला TI गिरफ्तार, बहन के केस में बात करने के बहाने से बुलाया था कमरे पर

धार/इंदौर. धार के गंधवानी थाने में टीआई (सस्पेंड) एनके सूर्यवंशी के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि युवती को बहन के केस में बात करने के बहाने अपने सरकारी आवास में बुलाया और फिर वहां पर उसके साथ में बलात्कार किया।
Breaking : युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाला TI गिरफ्तार, बहन के केस में बात करने के बहाने से बुलाया था कमरे पर
सूर्यवंशी के घर उनकी पत्नी ने हंगामा किया था। इसके बाद यहां से युवती मिली थी। युवती के पिता को सूचना मिली तो उन्होंने बुधवार की दोपहर में बेटी की सुपुर्दगी और टीआई पर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया था। पिता ने आरोप लगाया था कि बेटी को गाड़ी से उतारकर उसे बंधक बनाकर अपने पास रखा था। इसके बाद उसके फोटो भी वायरल कर दिए। इस मामले में युवती की ओर से केस दर्ज किया गया है। इसमें शिकायत की गई है कि बहन के साथ प्रताडऩा संबंधी मामले में गंधवानी थाने पर 27 जनवरी को शिकायत की थी।
Breaking : युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाला TI गिरफ्तार, बहन के केस में बात करने के बहाने से बुलाया था कमरे पर
इस शिकायत में टीआई ने सभी के बयान लिए थे। उसे इस केस में बात करने के बहाने अपने सरकारी आवास में बुलाया और फिर वहां पर उसके साथ में बलात्कार किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। एसपी आदित्यप्रतापसिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि टीआई सूर्यवंशी के खिलाफ बलात्कार और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
विवादों से रहा नाता

एक दशक पहले सूर्यवंशी इंदौर रेलवे पुलिस के टीआई के तौर पर पदस्थ हुए थे। उस दौरान तत्कालीन एसपी मयंक जैन से इनका खासा विवाद हुआ। दोनों के बीच में जमकर शिकवा-शिकायतों के दौर चले। बाद में सूर्यवंशी देवास जिले में पहुंचे। किसान आंदोलन के दौरान बस फूंकी जाने और बवाल होने पर उन्हें सस्पेंड करके लाइन भेज दिया गया था। बताया जाता है कि उनकी उज्जैन पोस्ंिटग में भी विवादों में घिरी रही। इनकी विभागीय जांचों के चलते उनका प्रमोशन नहीं हुआ। उनके साथ के अफसर दो दो पदोन्नति पा चुके हैं।
ये है घटनाक्रम

मंगलवार को टीआई सूर्यवंशी की पत्नी शर्मिला सूर्यवंशी ने अचानक इंदौर से गंधवानी पहुंचकर युवती के साथ रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवती को लेकर थाने पर पहुंच गई, एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने घटना का वीडियो वायरल होते ही टीआई को लाइन अटैच कर दिया। इसके बाद युवती के परिजन को सूचना मिली तो वे भी थाने पहुंचे। पुलिस ने बताया कि टीआई नरेंद्र सूर्यवंशी ने युवती से शादी के फोटो खुद टीआई ने अपनी पत्नी और बेटे को भेजे। इसके बाद ही पत्नी आगबबूला हो गई थी। ये फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो